भारत

पुलवामा में हुए आतंकी हमले में पुलिस कांस्टेबल शहीद

श्रीनगर अस्पताल में इलाज के दौरान रियाज ने दम तोड़ दिया

पुलवामा: पुलवामा (Pulwama) जिले के गुडारू इलाके में शुक्रवार को आतंकियों ने पुलिस कांस्टेबल पर हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल पुलिस कांस्टेबल ने अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

हमले के बाद मौके से भागे आतंकियों की धर-पकड़ के लिए इलाके में तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है।शुक्रवार को गुडारू इलाके में कांस्टेबल रियाज अहमद (Constable Riyaz Ahmed) अपने घर के बाहर खड़ा था।

इलाज के दौरान रियाज ने दम तोड़ दिया

इस दौरान आतंकी (terrorist) अचानक आए और रियाज पर गोलीबारी शुरू कर दी। गोली लगते ही पुलिस कांस्टेबल जमीन पर गिर पड़ा और आतंकी उसे मरा समझ कर मौके से फरार हो गए। लोगों की मदद से रियाज को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे तुरंत श्रीनगर के सैन्य अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। श्रीनगर अस्पताल में इलाज के दौरान रियाज ने दम तोड़ दिया।

वहीं, हमले के तुरंत बाद एसओजी (SOG)के जवान सेना व सीआरपीएफ के संयुक्त दल के साथ गुडारू इलाके में पहुंचे और आतंकियों की धर-पकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker