रांची में पुलिस ने दो क्विंटल जावा महुआ किया नष्ट

0
15
Police destroyed two quintals of Java
Advertisement

रांची: सिकिदरी थाना की पुलिस ने अवैध शराब (Illicit Liquor) के खिलाफ छापेमारी (Raid) कर सोमवार को कटहल टोली में कार्रवाई की है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि अवैध रुप से देशी शराब (Desi liquor) का निर्माण किया जा रहा है।

सूचना के बाद छापेमारी की गयी। छापेमारी के क्रम में दो क्विंटल जावा महुआ नष्ट किया गया। हालांकि पुलिस को आते देख शराब के कारोबारी भाग निकले। आस-पास के लोगों से शराब कारोबारियों (Wine Merchants) के बारे में पूछताछ की जा रही है।