भारत

शादी में पुलिस ने बंद कराया DJ, तो धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन

मध्यप्रदेश: Madhya Pradesh के रतलाम जिले (Ratlam district) में DJ बजने से रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि दूल्हा-दुल्हन (Groom Bride) अपने नाते रिश्तेदारों के साथ ही थाने पहुंच गए और धरने पर बैठ गए। पीड़ित पक्ष ने पुलिस जवानों पर अभद्रता का भी आरोप लगाया है।

शादी में पुलिस ने बंद कराया DJ, तो धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन- Police stopped DJ in marriage, then bride and groom sat on dharna

मामला यहां की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा

मामला यहां की रेलवे कॉलोनी क्षेत्र का बताया जा रहा है। औद्योगिक थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले इस इलाके के एक मैरिज गार्डन (Marriage Garden) में अजय सोलंकी और सीमा की शादी हो रही थी, इस दौरान DJ भी बज रहा था।

रात्रि गश्त पर निकले दो पुलिस जवानों ने जोर से बज रहे DJ की आवाज कम कराने की बात कही, जिस पर पुलिस जवानों और समारोह स्थल (Venue) पर मौजूद लोगों के बीच विवाद भी हुआ।

शादी में पुलिस ने बंद कराया DJ, तो धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन- Police stopped DJ in marriage, then bride and groom sat on dharna

पुलिस जवानों ने महिलाओं से अभद्रता की

शादी समारोह (Wedding Ceremony) में मौजूद लोगों का कहना है कि दोनों पुलिस जवानों ने पहले तो DJ को लेकर विवाद किया और उसके बाद महिलाओं से अभद्रता (Indecency) की, इससे नाराज दूल्हा-दुल्हन (Groom Bride) सहित तमाम लोग GRP थाने पहुंचे, फिर वहां से औद्योगिक थाने गए।

देर रात तक दूल्हा-दुल्हन सहित तमाम लोग धरने पर बैठे रहे और वरिष्ठ अधिकारियों के आश्वासन के बाद ही वे लोग मौके से विवाह घर को लौटे।

शादी में पुलिस ने बंद कराया DJ, तो धरने पर बैठे दूल्हा-दुल्हन- Police stopped DJ in marriage, then bride and groom sat on dharna

मामले की जांच की जा रही

औद्योगिक थाना (Industrial Station) क्षेत्र के प्रभारी राजेंद्र वर्मा ने मीडिया को बताया है कि हनुमान जयंती के मौके पर पुलिस दल हर तरफ गश्त कर रहे थे और औद्योगिक क्षेत्र में DJ की आवाज तेज होने पर उसे बंद कराने यह जवान पहुंचे थे, पीड़ित पक्ष की शिकायत लिखित पर ले गई ली गई है और मामले की जांच की जा रही है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker