दिल्ली में खतरनाक स्तर पर पहुंचा प्रदूषण, बंद हो सकते हैं स्कूल और कॉलेज

anu@newsaroma.com

नई दिल्लीDipawali (दीपावली) के बाद नोएडा और ग्रेटर नोएडा  (Greater Noida) में प्रदूषण कम होने का नाम ही नहीं ले रहा है। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ने से प्रदूषण (Pollution) का स्तर खतरनाक स्थिति में पहुंच गया है। ग्रेटर नोएडा का वायु गुणवत्ता (Air Quality) सूचकांक डार्क रेड जोन 402 में दर्ज हुआ।

वायु गुणवत्ता  प्रबंधन आयोग की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।

वहीं नोएडा का एक्यूआई 398 पहुंच गया है। ग्रेटर नोएडा देश में, जहां सबसे ज्यादा प्रदूषित शहरों की संख्या में तीसरे स्थान पर था। वहीं, नोएडा पांचवे स्थान पर रहा।

अगर वायु प्रदूषण (Air Pollution)  में सुधार नहीं होता है तब स्कूल और कॉलेज बंद हो सकते हैं।

ग्रेप के स्टेज चार के तहत सख्त नियम लागू हो जाएंगे। हालांकि, बुधवार को वायु गुणवत्ता (Air Quality) प्रबंधन आयोग की बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा।

x