बिहार

बिहार में सेना के जवान का अस्पताल में हुआ पोस्टमार्टम, हवाई मार्ग से भेजा गया बेंगलुरु

जहां से उसे पैतृक निवास ले जाया जाऐगा

किशनगंज: शहर के धर्मगंज रेलवे गुमटी के समीप मृत पाये गये  सेना के जवान (Army Corps) का सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम किया गया।

चिकित्सकों की टीम के द्वारा पोस्टमार्टम किये जाने के बाद शव सेना के अधिकारियों के हवाले कर दिया गया।सेना के अधिकारियों ने मंगलवार को हवाई मार्ग से शव को बंगलुरू भेज दिया। जहां से उसे पैतृक निवास ले जाया जाऐगा।

उल्लेखनीय है कि 11 जून की देर रात धर्मगंज रेल गुमटी के समीप निर्माणाधीन ओवरब्रिज के नीचे जवान को मृत पाया गया।

स्थानीय लोगों की सूचना पर मौके पर पहुंची सदर थाना पुलिस ने शव (Dead Body) को अपने कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।

तलाशी के दौरान मृतक के पास से बरामद कागजातों के आधार पर उसकी पहचान मासीगुड्डी चिकमंगलूर कर्नाटक निवासी गणेश एम एन के रूप में की गई।

ट्रेन में सफर के दौरान वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया था

मृतक जवान असम के तेजपुर में फोर कोर ओपी सिग्नल रेजिमेंट में सिग्नल मैन के पद पर तैनात था।

गत 24 अप्रैल को वह छुट्टी पर घर गया था और 09 जून को डयूटी पर वापस जाने के लिए घर से रवाना हुआ था। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि ट्रेन में सफर के दौरान वह नशा खुरानी गिरोह का शिकार हो गया था।

ट्रेन में तबीयत बिगड़ जाने के बाद उसे किशनगंज रेलवे स्टेशन पर उतार दिया गया था। लेकिन वह भटक कर धर्मगंज रेलवे गुमटी तक जा पहुंचा था। मृतक के पास से रुपये और सामान बरामद नहीं होने से भी आशंका को बल मिल रहा है।

बहरहाल गणेश की मौत के कारणों का खुलासा तो पोस्टमार्टम (Postmortem) रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker