झारखंड

राष्ट्रपति ने देशवासियों को दी दीपावली की शुभकामनाएं

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शुक्रवार को देशवासियों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए गरीब और बेसहारा लोगों के सहयोग का आह्वान किया।

राष्ट्रपति ने यहां जारी शुभकामना संदेश में कहा, “दिवाली के शुभ अवसर पर, मैं सभी देशवासियों और विदेश में बसे सभी भारतीयों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं। उन्होंने कहा कि विभिन्‍न धर्मों व पंथों के लोगों द्वारा मनाया जाने वाला यह पर्व देश के लोगों की एकता, सद्भावना और भाईचारे को मजबूत करता है। यह पर्व हमें मानवता की सेवा की ओर अग्रसर होने के लिए प्रेरित करता है।”

राष्ट्रपति ने देशवासियों से गरीब और बेसहारा लोगों के सहयोग का आह्वान करते हुए कहा कि आइए संकल्‍प करें कि जिस प्रकार एक जलता हुआ दीपक अनेक दीपकों को प्रज्वलित कर सकता है, उसी प्रकार से हम समाज के निर्धन, बेसहारा और जरूरतमंद लोगों के जीवन में खुशियां बांटते हुए आशा एवं समृद्धि का दीप बनें।

कोविंद ने कहा कि दिवाली स्‍वच्‍छता का भी उत्‍सव है, इसलिए हम प्रदूषण से मुक्‍त, पर्यावरण के अनुकूल और स्‍वच्‍छ दिवाली मनाकर प्रकृति का भी सम्‍मान करें।

उन्होंने कहा कि मेरी कामना है कि खुशियों और प्रकाश का यह महापर्व, देश के हर घर में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करे।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker