HomeUncategorizedएक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका...

एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा

spot_img
spot_img
spot_img

लॉस एंजेलिस: Bollywood Actress जल्द ही एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल (Hollywood Web Series Citadel) में रिचर्ड मैडेन के साथ लीड रोल में नजर आएंगी। एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) अपनी खूबसूरती के साथ दमदार एक्टिंग के लिए भी जानी जाती हैं।

सीरीज में प्रियंका और रिचर्ड (Priyanka and Richard) दोनों जासूस की भूमिका में दिखाई देंगे, जो एक ग्लोबल स्पाई एजेंसी सिटाडेल के लिए काम करते हैं।

रूसो ब्रदर्स द्वारा निर्देशित इस Web Series  के Episodes 28 अप्रैल को स्ट्रीम किये जाएंगे, जिसे दर्शक अंग्रेजी भाषा के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में भी देख सकते हैं। सिटाडेल के बारे में बातचीत करते हुए प्रियंका ने कई हॉलीवुड के बारे में बहुत सी बातें शेयर कीं।

एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा-Priyanka Chopra to be seen in action packed spy thriller Hollywood web series Citadel

मैंने भी बहुत ऑडीशन दिए…

प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने बताया कि हॉलीवुड में आपके Experience को देखा जाएगा, लेकिन वहां आपके स्टारडम को नहीं देखा जाता। आपको काम इसीलिए मिलेगा कि आप अपने काम को अच्छे से करते हैं, इस बात में वहां के लोग बहुत क्लियर होते हैं। आपको Audition देना होता है, तब सेलेक्शन होता है।

मैंने भी बहुत Audition दिए हैं। मुझे पहले से मालूम था कि मुझे अच्छे Role Play करने हैं, वो स्टीरियोटाइप इंडियन रोल (Stereotype Indian Role) होते हैं न अमेरिकन एक्टर्स के साथ काम करने वाले, वह मुझे नहीं करने थे।

एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा-Priyanka Chopra to be seen in action packed spy thriller Hollywood web series Citadel

यहां मुझे यह सभी चीजें प्रूफ करना पड़ीं

मैं एक ऐसी जगह जाना चाहती थी जहां मैं अपने बलबूते और अपने मुकाम पर एक Show की जिम्मेदारी ले सकूं। इन सभी के लिए मुझे वक्त लगा, लोगों को यह चीज समझाने में कि मैं अपना काम जानती हूं, मेरे Opposite आप किसी को भी काम देंगे तो भी मुझे कोई परेशानी नहीं है।

मुझे इसमें कोई समस्या इसीलिए नहीं थी, क्योंकि मैंने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री (Hindi Film Industry) में बहुत दिग्गज लोगों के साथ काम किया है। मैंने बॉलीवुड में बेस्ट एक्टर्स, बेस्ट फिल्ममेकर्स के साथ काम किया है, तो मुझे अपने काम में बहुत कॉन्फिडेंस था। यहां मुझे यह सभी चीजें प्रूफ करना पड़ीं।

प्रियंका ने मीडिया को बताया कि ऐश्वर्या, दीपिका, इरफान खान बहुत कम Actors ऐसे हैं जो वहां जाकर झंडे गाड़ पाए। ये लोग बहुत उलझन में रहे कि हमें क्या दिखाना है क्या करना है।

एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा-Priyanka Chopra to be seen in action packed spy thriller Hollywood web series Citadel

जल्द ही बहुत सारे इंडियन टैलेंट को हॉलीवुड में देखेंगे

इसमें भी काफी समय लगा। बहुत से ऐसे इंडियन एक्टर हैं जो Hollywood में काम कर रहे हैं। ऐसे एक्टर्स को देखकर मैं उम्मीद कर रही हूं कि Hollywood अपने दरवाजे इंडियन टैलेंट के लिए और ज्यादा खोलेगा।

एक्शन पैक्ड स्पाई थ्रिलर हॉलीवुड वेब सीरीज सिटाडेल में नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा-Priyanka Chopra to be seen in action packed spy thriller Hollywood web series Citadel

Amazon Prime के साथ मेरा एक फर्स्ट लुक डील (First Look Deal) है इसमें मैं जो भी Produce करती हूं सबसे पहले उनके पास जाता है। मेरी नजर हमेशा Indian Talent  पर रही है, मैं आशा करती हूं कि जल्द ही ये दरवाजे टूटेंगे और हम बहुत जल्द ही बहुत सारे Indian Talent को हॉलीवुड में देखेंगे।

spot_img

Latest articles

रांची को अतिक्रमण-मुक्त और स्वच्छ बनाने के लिए नगर निगम की दो अहम बैठकों में बड़े निर्देश

Important meetings of the Municipal Corporation: रांची नगर निगम में शुक्रवार को शहर की...

इंडिगो संकट पर DGCA सख्त: CEO पीटर एल्बर्स दोबारा पूछताछ में हुए शामिल

DGCA Cracks down on IndiGo crisis : देश की सबसे बड़ी निजी एयरलाइंस कंपनियों...

खबरें और भी हैं...