Public servant Jagmohan Soren suspended: जगन्नाथपुर प्रखंड कार्यालय में ड्यूटी के दौरान खुलेआम सिगरेट पीते हुए जनसेवक जगमोहन सोरेन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर चाईबासा DC ने यह कार्रवाई की।
मानवाधिकार सहायता संघ के प्रदेश अध्यक्ष देवराज हेस्सा ने 5 जुलाई को यह Video X (ट्विटर) पर पोस्ट कर मुख्यमंत्री को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की थी। वीडियो में जगमोहन सोरेन कार्यालय में टेबल पर सिगरेट पीते नजर आए। इसके बाद CM ने चाईबासा DC को त्वरित कार्रवाई का आदेश दिया।
DC ने बताया कि सरकारी कार्यालय में अशोभनीय व्यवहार के लिए जगमोहन सोरेन को झारखंड सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली-2016 के तहत निलंबित कर दिया गया है। साथ ही उप विकास आयुक्त को उनके खिलाफ विधिवत अनुशासनात्मक जांच शुरू करने का निर्देश दिया गया है।