झारखंड

बार बालाओं के डांस के दौरान विजिटर बनकर SDO ने मारी रेड, 11 लड़कियां और दो बाउंसर…

SDO पारूल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड (Raid) मारी। बताया जाता है कि होटल के दो कमरों से 11 लड़कियों और दो बाउंसर (Bouncer) को अरेस्ट कर लिया गया।

Raid in Dance Bar : गुरुवार की रात को NH-33 पर कुमरुम बस्ती के निकट होटल रॉयल हील्स (Hotel Royal Hills) के बार (Bar) में बार बालाओं (Bar Girls) का डांस कार्यक्रम (Dance Program) चल रहा था।

सूचना मिलने पर SDO पारूल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने रेड (Raid) मारी। बताया जाता है कि होटल के दो कमरों से 11 लड़कियों और दो बाउंसर (Bouncer) को अरेस्ट कर लिया गया।

होटल संचालक अवैध रूप से डांस बार (Illegal Dance Bar) चला रहा था।

छापेमारी के बाद होटल के बार व भवन को सील (Seal) कर दिया गया।

मौके से दो कर्मचारियों को भी पकड़ा गया, जो बार में सक्रिय थीं। SDO ने आदेश दिया कि होटल के पूरे कागजात को जांच करने के साथ ही कार्रवाई की जाए।

बार में ही हो रही थी हुक्केबाजी

SDO पारूल सिंह अपने एक साथी के साथ विजिटर बनकर बार में गईं। Bar के अंदर जाकर वह एक टेबल पर बैठ गईं और ऑर्डर भी दिया।

ऑर्डर के अनुसार सामान आया और उसके बाद डांस शुरू हुआ। बार में ही हुक्केबाजी भी हो रही थी।

थोड़ी देर बार के अंदर रहने के बाद जब पूरी तरह से अंदर मुआयना कर लिया तब उसके बाद पुलिस बल को सूचना देकर बुला लिया।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पूरे होटल को घेर लिया। विजिटर बनकर अंदर गई एसडीओ ने उसके बाद वहां अपना परिचय दिया और जो-जो उन्होंने अपनी नजरों के सामने देखा था, उसपर कार्रवाई शुरू कर दी।

छापेमारी के बाद लड़कियों से भी पूछताछ की गई। उनलोगों ने बताया कि वह हरियाणा और कोलकाता की रहने वाली हैं। वह डांस करती हैं।

हर दिन तो उन्हें आगंतुकों के पैसे मिलते ही हैं। साथ ही उनका वेतन भी तय है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker