जॉब्स

रेलवे में बनना है असिस्टेंट लोको पायलट तो हो जाइए तैयार, जानिए डिटेल…

Railway Jobs 2024 : लंबे समय से तैयारी और इंतजार कर रहे भारतीय रेलवे में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है। Railway Board ने भर्ती के लिए Notification जारी किया है। इस Notification में Railway Board की तरफ से सालभर में होने वाली भर्तियों का पूरा कैलेंडर जारी किया गया है।

क्या हैं Notification

Notification में जनवरी से दिसंबर 2024 तक कब किस ग्रेड में भर्ती होगी इसका पूरा ब्यौरा दिया गया है।

इन पदों पर होगी भर्ती

जानकारी के अनुसार इसमें Assistant Loco Pilot से लेकर Level 1 और अलग-अलग श्रेणियों की नौकरी हैं।

पहली बार हुआ ऐसा Notification जारी

ऐसा पहली बार हुआ हैं कि सालभर की भर्तियों का एक साथ ब्यौरा जारी किया गया हो। जानकारी के अनुसार कैंडिडेट्स को बेहतर अवसर मिले, उन्हें किसी तरह की परेशानी न हो इसलिए पूरे साल की भर्ती डिटेल जारी की गई है।

रेलवे अधिकारियों का दावा है कि यह पहली बार है जब ऐसे पूरे साल की नौकरियों का कोई नोटिफिकेशन एक साथ दिया गया है। उनका कहना था कि आगे भी ऐसे ही अभ्यार्थियों की सुविधा के लिए साला कैलेंडर जारी किया जाएगा।

Loco PILOT

कब किस पद पर होगी भर्ती

जनवरी–मार्च तक सहायक लोको पायलट का चयन होगा।
अप्रैल–जून में तकनीशियन की भर्ती।
जुलाई–सितंबर तक गैर लेवल 4, 5, 6 और लेवल 2, 3, जूनियर इंजीनियर और पैरा मेडिकल स्टॉफ की भर्ती होनी है।
अक्टूबर–दिसंबर के बीच लेवल 1 और मिनिस्ट्रियल स्तर में अलग-अलग पदों पर भर्ती होगी।

क्या होगा फायदा

रेलवे के अधिकारियों के अनुसार इस नोटिफिकेशन से युवाओं को तैयारी, आवेदन करने और आने-जाने समेत पूरी परीक्षा प्रक्रिया प्लान करने का मौका मिलेगा।

उनका कहना था कि अगर कोई एक प्रयास में सफल नहीं होता तो उसे एक से अधिक चांस मिलेगा।

इससे भर्ती प्रक्रिया में तेजी आएगी। उम्मीदवारों को तुरंत नियुक्ति और ट्रेनिंग दी जा सकेगी। इतना ही नहीं रेलवे बोर्ड भी इससे विभाग में रिक्तियों का सही समय पर पता कर उसे भर सकेगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker