HomeUncategorizedरेलयात्री सावधान! अब बच्चों का हाफ टिकट लेने पर नहीं मिलेगी बीमा...

रेलयात्री सावधान! अब बच्चों का हाफ टिकट लेने पर नहीं मिलेगी बीमा लाभ की सुविधा

Published on

spot_img

Railway Passengers Beware: ट्रेनों (Train) से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण खबर। रेल यात्रा के दौरान बच्चे का हाफ टिकट (Child Half Ticket) लेने पर वैकल्पिक बीमा योजना (Alternative Insurance Plan) का लाभ अब नहीं मिलेगा।

पूरा किराया देकर सीट बुक कराने पर ही बीमा का लाभ मिल सकेगा। इसके अलावा IRCTC ने 1 अप्रैल से रेल यात्री वैकल्पिक बीमा का प्रति यात्री प्रीमियम (Premium) बढ़ाकर 45 पैसे कर दिया है। पहले यह 35 पैसे था।

मालूम हो कि रेल यात्री (Railway Passenger) की मृत्यु (Death) होने पर 10 लाख रुपये, आंशिक विकलांग (Partially Disabled)होने पर 7.5 लाख और अस्पताल में घायलों का इलाज कराने पर 2 लाख रुपये आश्रित को दिए जाते हैं।

इसके अलावा, 10 हजार रुपये सड़क परिहवन के लिए भुगतान किया जाता है।

सिर्फ E-Ticket बुक कराने वाले यात्रियों को बीमा योजना का लाभ

IRCTC के अनुसार, रेल यात्री वैकल्पिक बीमा योजना का लाभ सिर्फ E-Ticket बुक कराने वाले यात्रियों को मिलेगा।

यानी रेलवे के टिकट काउंटर, निजी रेल बुकिंग काउंटर अथवा दलाल से खरीदे गए टिकट पर बीमा योजना लागू नहीं होगी। ट्रेन की सभी श्रेणियों एसी-1,2,3, स्लीपर, बर्थ आदि के कन्फर्म, RAC टिकट पर यह सुविधा लागू होगी।

प्रतीक्षा सूची (Waiting List) के रेल यात्री बीमा योजना के पात्र नहीं होंगे। ऑनलाइन टिकट (Online Ticket) बुक कराते समय रेल यात्री को बीमा योजना (Insurance Policy)के विकल्प को चुनना होता है। इसके बाद बीमा कंपनी की ओर से रेल यात्री के मोबाइल और E-Mail I’D पर मैसेज आता है। किसी कारण से ट्रेन बदले हुए रेलमार्ग पर चलाई जाती है तब भी यात्री को बीमा कवर मिलेगा।

वैकल्पिक ट्रेन बुकिंग में भी यात्री को बीमा लाभ मिलेगा। अपरिहार्य कारणों से रेलवे सड़क मार्ग (Railway Road Route) से यात्रियों को गतंव्य तक पहुंचाती है तो, ऐसी स्थिति में भी यात्री बीमा लाभ के पात्र होंगे। बीमा कवर का उत्तराधिकारी नहीं होने पर दावा करने पर अदालत से बीमा का दावा दिया जाएगा।

हर साल इतने यात्रियों को मिला बीमा का लाभ

रेलवे की संसदीय स्थायी समिति की रिपोर्ट के अनुसार 2018-19 में 34.40 करोड़ रेल यात्रियों ने बीमा कराया और बीमा कंपनियों को इसका प्रीमियम मद में 8.53 करोड़ रुपये मिला।

वर्ष 2019-20 में 27.30 करोड़ यात्रियों ने बीमा के एवज में 13.38 करोड़ रुपये बीमा प्रीमियम का भुगतान किया। जबकि बीमा कंपनियों ने 2018-19 में दावा भुगतान 6.12 करोड़ और 2019-20 में 3.73 करोड़ रुपये किया। रेल यात्री वैकल्पिक बीमा योजना (Insurance Policy) की शुरुआत सितंबर 2016 में की गई थी।

तब प्रति यात्री बीमा का प्रीमियम 0.92 पैसा था, जो सरकार खुद देती थी। अगस्त 2018 में Premium घटाकर 0.42 पैसा प्रति यात्री कर दिया गया था और इसका बोझ यात्रियों पर डाल दिया गया। बाद में इसे फिर कम किया गया था। अब इसे फिर बढ़ा दिया गया है।

spot_img

Latest articles

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...

हजरत रिसालदार शाह बाबा के 218वें उर्स पर चादरपोशी, राज्यसभा सांसद डॉ. सरफराज ने दी मुबारकबाद

218th Annual Urs: राजधानी रांची के डोरंडा स्थित हजरत कुतुबुद्दीन रिसालदार शाह बाबा की...

खबरें और भी हैं...

ट्रंप बोले- भारत पर टैरिफ लगाना मुश्किल था ; भारत ने कहा- अपनी जरूरतें पहले

President Donald Trump: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की एक नीति ने दुनिया भर...