झारखंड

झारखंड में गर्मी की छुट्टी के लिए रेलवे चला रहा समर स्पेशल ट्रेन, अब आसानी से मिलेगा टिकट

झारखंड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जल्द होने वाली हैं। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इस दौरान Summer Special Train चलाने की घोषणा की गयी है, जिससे राज्य के यात्री छुट्टी मनाने अलग अलग स्थानों पर जा सकते हैं।

Summer Special Train: झारखंड के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां जल्द होने वाली हैं। ऐसे में दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से इस दौरान Summer Special Train चलाने की घोषणा की गयी है, जिससे राज्य के यात्री छुट्टी मनाने अलग अलग स्थानों पर जा सकते हैं।

दक्षिण पूर्व रेलवे के अनुसार, नियमित ट्रेनों के अतिरिक्त एक दर्जन Summer Special Trains हैं, जिसमें सीट मिल सकती है। अधिकांश गाड़ियों को जून के अंतिम सप्ताह तक परिचालित किया जाएगा।

ट्रेनों में मुख्य रूप से शामिल

-08624 रांची-इस्लामपुर स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को चलेगी। ट्रेन संख्या 08183 टाटानगर पटना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को टाटानगर एवं पटना से चलायी जायेगी। ट्रेन संख्या 02839 और 02840 शालीमार-पुरी स्पेशल शालीमार से प्रत्येक रविवार और पुरी से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

-ट्रेन संख्या 07223 और 07224 सिकंदराबाद-संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक शुक्रवार और संतरागाछी से प्रत्येक शनिवार।

-ट्रेन संख्या 07225 और 07226 सिकंदराबाद-शालीमार स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक सोमवार और शालीमार से प्रत्येक मंगलवार।

-ट्रेन संख्या 02863 और 02864 हावड़ा-यशवंतपुर स्पेशल हावड़ा से प्रत्येक गुरुवार को और यशवंतपुर से प्रत्येक शनिवार को चलेगी।

-ट्रेन संख्या 06507 और 06508 एसएमवीटी बेंगलुरु-खड़गपुर-SMVT बेंगलुरु स्पेशल SMVT Bengaluru से प्रत्येक शुक्रवार और खड़गपुर से प्रत्येक सोमवार।

-ट्रेन संख्या 06081/06082 कोचुवेली-शालीमार स्पेशल, कोचुवेली से प्रत्येक शुक्रवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार को चलेगी।

-ट्रेन संख्या 02847 और 02848 संतरागाछी-दीघा स्पेशल प्रत्येक शनिवार को संतरागाछी और दीघा से हर रविवार को चलाई जायेगी।

-ट्रेन संख्या 03465/03466 मालदा टाउन-दीघा स्पेशल मालदा टाउन से हर शनिवार और दीघा से हर रविवार चलेगी.

ट्रेन संख्या 06585/06586 SMVT बेंगलुरु-हावड़ा-SMVT बेंगलुरु स्पेशल SMVT बेंगलुरु से प्रत्येक शुक्रवार और हावड़ा से प्रत्येक शनिवार चलेगी।

-ट्रेन संख्या 07221/07222 सिकंदराबाद संतरागाछी स्पेशल सिकंदराबाद से प्रत्येक मंगलवार और संतरागाछी से प्रत्येक बुधवार चलेगी।

-ट्रेन संख्या 08014/08013 रांची- स्पेशल रांची से प्रत्येक गुरुवार को और भागलपुर से प्रत्येक शुक्रवार को जायेगी।

-ट्रेन संख्या 08103/08104 टाटानगर-वाराणसी स्पेशल टाटानगर से प्रत्येक गुरुवार को और वाराणसी से प्रत्येक शुक्रवार को चलेगी।

-ट्रेन संख्या 08483/08484 पुरी-शालीमार Special पुरी से प्रत्येक रविवार और शालीमार से प्रत्येक सोमवार चलेगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker