झारखंड

रामगढ़ में दो अपराधी जिला बदर, 9 को थाने में…

रामगढ़ DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने एक बार फिर अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसा है।

Two Criminals in Ramgarh District Badar: रामगढ़ DC चंदन कुमार (DC Chandan Kumar) ने एक बार फिर अपराधियों पर कानून का शिकंजा कसा है।

बुधवार को उन्होंने दो अपराधियों (Criminals ) को जिला बदर कर दिया। साथ ही नौ अपराधियों को हर दिन थाने में हाजिरी लगाने का आदेश जारी किया है।

इससे पहले भी कई अपराधियों को जिला बदर (District Badar) किया जा चुका है। थाने में हाजिरी लगाने वाले अपराधियों की सूची भी लंबी होती जा रही है।

DC ने बताया कि वैसे अपराधियों जोकि जेल से छूटकर आने पर अपने घर पर न रहकर बाहर से ही व्यावसायियों एवं ठेकेदारों से रंगदारी की मांग करते हुए धमकी देने, विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर अपने प्रभाव क्षेत्र के ठेकेदारों व्यवसायियों, ट्रांसपोर्टरों तथा CCL के पदाधिकारी, कर्मियों को लेवि के लिए भयभीत करने का कार्य करते हैं।

जिला बदर किए जाने के उपरांत भी अवांछित रूप से जिला में प्रवेश करने तथा विभिन्न स्रोतों से खबर भिजवाकर या खुद जाकर लेवी के लिए भयभीत करने अथवा वाद के गवाहों व वादी को डराने धमकाने की संभावना एवं अपराधी की गतिविधियों पर प्रतिदिन निगरानी रखने की आवश्यकता से संबंधित मामले में कार्रवाई की गई है।

इन अपराधियों को थाने में लगानी होगी हाजिरी

अपराध कर्मी अमित साहू उर्फ़ जूली पतरातू बस्ती पतरातु, दीपक रजक न्यू मार्केट पतरातू, राजू सिंह बिना टॉकीज के समीप, रवि ठाकुर मुर्पा मांडू, जागो मांझी बांदा टोला पिपरा जरा गोला, नियत अली उर्फ भोलू गोलपार रामगढ़, बीरचंद मांझी पिपराजरा गोला, सागर सोनकर उर्फ राजा गोलपार रामगढ़, नसीम अंसारी गोला को आगामी 3 महीने के लिए प्रतिदिन 10:00 बजे पूर्वाह्न में थाना प्रभारी पतरातू के समक्ष हाजिरी लगाने हेतु आदेश दिया गया है।

इन अपराधियों को चुनाव तक छोड़ देना होगा जिला

इसके अलावा विधि व्यवस्था, लोक शांति बनाए रखने तथा अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से 2 कुख्यात अपराधी चंद्रमा ठाकुर जयनगर पतरातु, एवं पवन ठाकुर जयनगर पतरातु (Jayanagar Patratu) के विरुद्ध कार्रवाई हुई है। चुनाव प्रक्रिया तक जिले से बाहर रहना होगा।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker