झारखंड

बिरसा मुंडा एयरपोर्ट टर्मिनल से गुजरने वाली फ्री लेन बंद, 8 मिनट से अधिक पार्किंग पर..

बताया जाता है कि रांची एयरपोर्ट में आठ मिनट के अंदर प्रवेश कर निकलनेवालों को पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा

रांची : 11 जुलाई से बिरसा मुंडा एयरपोर्ट (Birsa Munda Airport) के टर्मिनल के पास से होकर गुजरने वाली फ्री लेन (Free Lane) को बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही एयरपोर्ट में नया पार्किंग सिस्टम (New Parking System At the Airport) लागू कर दिया गया है।

बताया जाता है कि रांची एयरपोर्ट (Ranchi Airport) में आठ मिनट के अंदर प्रवेश कर निकलनेवालों को पार्किंग शुल्क नहीं लगेगा। एयरपोर्ट में एंटर करनेवाली सभी गाड़ियां एक ही एग्जिट गेट से बाहर जाएंगी।

रांची एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल के अनुसार, एयरपोर्ट के अंदर आनेवाले वाहनों को आठ मिनट तक फ्री पार्किंग की सुविधा होगी।

इसके बाद उन्हें शुल्क देना पड़ेगा। एयरपोर्ट पर दोपहिए से लेकर चार चक्का और इससे भारी व व्यावसायिक वाहनों के लिए विभिन्न दरें निर्धारित हैं।

एयरपोर्ट से शहर की ओर निकलने का एक ही मार्ग

बता दें कि एयरपोर्ट में पार्किंग से होकर शहर की ओर निकलने का केवल एक रास्ता है। एक से दो विमान के उतरने और उनके प्रस्थान के समय यहां वाहनों की संख्या चार से पांच सौ तक हो जाती है।

इसलिए एक ही मार्ग से इतनी गाड़ियों को गुजरने में 8 मिनट से ज्यादा वक्त लग जाता है। ऐसी स्थिति में फीस चुकानी पड़ती है।

ऑटो और टैक्सी चालकों ने किया विरोध

फ्री लेन बंद करने का ऑटो और टैक्सी चालकों ने विरोध किया है। उनका कहना है कि अलग से फ्री लेन होने के कारण उन्हें एयरपोर्ट में फ्री पार्किंग सुविधा (Free Parking Facility) मिलती थी। नए सिस्टम के तहत पार्किंग शुल्क देना पड़ता है। पार्किंग शुल्क लिया जा रहा है।

इस तरह लिया जाएगा शुल्क

  • वाहन समय शुल्क
  • निजी वाहन आठ मिनट तक छूट।
  • निजी वाहन आठ मिनट से अधिक 30 रु.
  • व्यावसायिक वाहन परिचालन समयानुसार 115 रु.
  • अन्य वाहन 30 मिनट तक, 30 से 120 मिनट तक
  • कोच, बस, ट्रक 170-250
  • टेंपो, मिनी बस 20-35
  • व्यावसायिक कार (AAI) 20-35
  • व्यावसायिक कार अन्य 92-142
  • प्रीमियम कार पार्क 75-80
  • निजी कार 30-40
  • दोपहिया 10-15

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker