झारखंड

रांची में पांच लाख के ब्राउन शुगर के साथ चार गिरफ्तार

रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के चार तस्करों को पुंदाग क्षेत्र से गिरफ्तार (Arrest) किया है। गिरफ्तार तस्करों में मो मतिउल रहमान, फैजल अंसारी उर्फ बावला , दानिश खान, मो रिजवान शामिल है।

Ranchi Brown Sugar Smegglers: रांची पुलिस ने ब्राउन शुगर (Brown Sugar) के चार तस्करों को पुंदाग क्षेत्र से गिरफ्तार (Arrest) किया है।

गिरफ्तार तस्करों में मो मतिउल रहमान, फैजल अंसारी उर्फ बावला , दानिश खान, मो रिजवान शामिल है। इनके पास से 237 पुड़िया

ब्राउन शुगर ( 27.71 ग्राम), 4800 नगद रुपये, चार मोबाइल, एक सवारी ऑटो और एक बाइक बरामद किया गया है।

SSP चंदन कुमार सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पुन्दाग ओपी क्षेत्र में Brown Sugar की खरीद बिक्री बड़े पैमाने पर की जा रही है।

सूचना के बाद हटिया DSP प्रमोद कुमार मिश्रा के नेतृत्व में गठित टीम ने पुंदाग ओपी के जाफर टोली स्थित पुराना सामुदायिक भवन (Community Hall) के समीप से चार लोगों को संदेह के आधार पर जांच किया गया।

जांच के क्रम में उनके पास से 237 पुड़िया ब्राउन शुगर सहित अन्य सामान बरामद किए गए। पूछताछ में गिरफ्तार तस्करों के अंतर्राज्यीय गिरोह के साथ जुडे होने की बात प्रकाश में आयी है।

चारों का कनेक्शन बंगाल से है। इन चारों का मेन डीलर बंगाल का है। बरामद Brown Sugar का बाजार मूल्य लगभग 5 लाख रुपये है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker