रांची सिविल कोर्ट के अधिवक्ता ने दर्ज कराई FIR, दूसरे वकील पर जानलेवा हमले का आरोप

इसके बाद वह बीच-बचाव करने गए। इसा दौरान अधिवक्ता नूरी ने 8-10 लोगों के साथ मिलकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली थाना (police station) ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच (Test) शुरू कर दी है।

Team News Aroma

रांची: रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) के वकील अमरेंद्र ओझा ने अपने ऊपर जानलेवा हमले को लेकर सोमवार को कोतवाली थाना (police station) में FIR दर्ज करवाई है। सिविल कोर्ट (Civil Court) परिसर में जानलेवा हमले का आरोप कोर्ट (Court) के दूसरे वकील पर ही लगाया है।

पुलिस ने शुरू की मामले की जांच

दर्ज शिकायत में अमरेंद्र ओझा (Amarendra Ojha) ने बताया है कि 4 अगस्त को प्रैक्टिस के लिए सिविल कोर्ट (Civil Court) पहुंचे तो देखा कि अधिवक्ता नईमुद्दीन उर्फ नूरी और उनकी पत्नी के बीच गाली-गलौज और हाथापाई हो रही थी। इसके बाद वह बीच-बचाव करने गए। इसा दौरान अधिवक्ता नूरी ने 8-10 लोगों के साथ मिलकर उनपर जानलेवा हमला कर दिया। कोतवाली थाना (police station) ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच (Test) शुरू कर दी है।

x