Home झारखंड RANCHI : डोरंडा पुलिस ने हिनू ज्वेलरी शॉप से चोरी मामले में दो को किया गिरफ्तार

RANCHI : डोरंडा पुलिस ने हिनू ज्वेलरी शॉप से चोरी मामले में दो को किया गिरफ्तार

0
RANCHI : डोरंडा पुलिस ने हिनू ज्वेलरी शॉप से चोरी मामले में दो को किया गिरफ्तार

रांची: डोरंडा पुलिस (Doranda Police) ने हिनू स्थित संजय ज्वेलर्स दुकान का छत तोड़कर जेवरात की चोरी (Jewelery Theft) करने के मामले में दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार चोरों में एयरपोर्ट थाना के पीपरटोली निवासी विनीत कुजूर और डोरंडा थाना के शिवपुरी निवासी आशिष कुमार सिंह शामिल है।

मामले में दो शातिर चोर को गिरफ्तार किया

इनके पास से चोरी का चांदी जैसा बना आभूषण दो किलो बरामद किया गया है। थाना प्रभारी Ramesh Kumar Singh ने सोमवार को बताया कि नौ सितम्बर को हिनू स्थित संजय ज्वेलर्स दुकान के छत तोड़कर जेवरात की चोरी कर ली गयी थी।

मामले को लेकर SSP के निर्देश पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने कार्रवाई करते हुए मामले में दो शातिर चोर (Vicious Thief) को गिरफ्तार किया।