लैंड घोटाला मामले में ED ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल से की पूछताछ, भेजा गया था समन

0
9
ED interrogates businessman Vishnu Agarwal in land scam case
Advertisement

रांची: एनफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने कारोबारी विष्णु अग्रवाल (Vishnu Agarwal) से सोमवार को पूछताछ शुरू कर दी। निर्धारित समय के अनुसार शाम 4.15 बजे वह ED के जोनल ऑफिस (Zonal Office) पहुंचे थे।

बता दें कि उन्हें 26 जुलाई को ही ED ऑफिस आने के लिए समन भेजा गया था, लेकिन उन्होंने घर में पूजा को लेकर समय मांगा था। इसलिए ED ने उन्हें 31 जुलाई का समय दिया था।

समझिए क्या है मामला

जानकारी के अनुसार, जालसाजी कर तैयार दस्तावेज के आधार पर भरत प्रसाद और इम्तियाज (Bharat Prasad and Imtiaz) ने चेशायर होम रोड की जमीन की खरीद-बिक्री के लिए राजेश राय से पावर ऑफ अटॉर्नी ली थी।

इसके बाद यह जमीन पुनीत भार्गव को बेची गई। विष्णु अग्रवाल ने पुनीत भार्गव से यह जमीन खरीदी है। इस जमीन की खरीद-बिक्री में शामिल भरत प्रसाद और राजेश राय को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

इस जमीन की खरीद-बिक्री में प्रेम प्रकाश की भी संलिप्तता है। उसे अवैध खनन से जुड़ी मनी लॉउंड्रिंग (Money Laundering) के आरोप में पहले ही जेल भेजा जा चुका है।