रांची में फायरिंग मामले में तीन गिरफ्तार

0
16
Ranchi firing case Three arrested
Advertisement

रांची: रातू थाना पुलिस ने फायरिंग करने के मामले (Firing Case) में तीन आरोपित संजय भगत, राजेन्द्र महली और उमेश उरांव को गिरफ्तार किया है।

ग्रामीण SP नौशाद आलम (SP Naushad Alam) ने शनिवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सुंडील निवासी संतोष कुमार चौरसिया ने थाने में दिये गये आवेदन में लिखा है कि वह मकान की ढलाई के लिए मिक्सर मशीन भाड़े पर देते है।

इसी क्रम में बीत आठ जून की रात बाइक से तीन व्यक्ति संतोष के घर पहुंचे और बोले की मुझे ढलाई कराना है।

पांच लाख रुपया रंगदारी की भी मांग

इस पर संतोष ने कहा कि ठीक है हो जायेगा। इसी बात पर संतोष पर फायरिंग कर दी गयी। फायरिंग में संतोष घायल हो गये। उनका इलाज रिम्स में चल रहा है।

SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए DSP प्रवीण कुमार सिंह (DSP Praveen Kumar Singh) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम ने गुप्त सूचना और तकनीकी शाखा के सहयोग से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया।

तीनों ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की। आरोपितों से पूछताछ में पता चला कि संतोष से पांच लाख रुपया रंगदारी (Extortion) की भी मांग की गयी थी। रंगदारी नहीं देने पर संतोश पर फायरिंग की गयी थी।