Ranchi Crime News: रांची सदर थाना पुलिस ने बिरहू उरांव टोली स्थित सरकारी स्कूल के पास एक मकान में छापेमारी कर प्रतिबंधित नक्सली संगठन PLFI के चार नक्सलियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में खूंटी के मान्हू गांव निवासी पवन लोहरा (22), जमुआदाग कॉलोनी निवासी विक्की लोहरा (19), अर्जुन लोहरा उर्फ ईश्वर उर्फ पेंचा (18) और बिरहू उरांव टोली निवासी अर्पित केरकेट्टा (19) शामिल हैं। पुलिस ने इनके पास से एक लोडेड देशी पिस्टल, दो लोडेड मैगजीन, आठ जिंदा कारतूस, एक चाकू, एक मोबाइल, एक मोटरसाइकिल और एक स्कूटी बरामद की है।
यह जानकारी SP मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी। SP टोप्पो ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि बिरहू उरांव टोली में कुछ लोग अवैध हथियारों के साथ बड़ी वारदात की साजिश रच रहे हैं। इसके आधार पर खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार के नेतृत्व में छापेमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई की और चारों नक्सलियों को धर दबोचा। पूछताछ में आरोपियों ने कबूल किया कि वे सिग्नल ऐप के जरिए PLFI के सक्रिय सदस्यों से संपर्क में रहते थे और उनके निर्देश पर रंगदारी वसूलने व दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की घटनाओं को अंजाम देते थे।
आरोपियों का आपराधिक इतिहास
SP ने बताया कि विक्की लोहरा और पवन लोहरा का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है। विक्की के खिलाफ 2023 में खूंटी थाने में लूट का मामला (कांड संख्या 12/23) दर्ज है। पवन लोहरा के खिलाफ छत्तीसगढ़ के बगीचा थाने में संगीन धाराओं में कांड संख्या 16/25 दर्ज है।
दोनों ने 12 जून को रांची-खूंटी रोड पर मेसर्स हिंदुस्तान टाइल्स के बाहर रंगदारी के लिए धमकी भरा पत्र फेंकने और फायरिंग की घटना (नामकुम थाना, कांड संख्या 183/25) में अपनी संलिप्तता स्वीकारी। इसके अलावा, तुपुदाना में जमीन कारोबारी मंटू महतो के घर पर रंगदारी के लिए फायरिंग (धुर्वा थाना, कांड संख्या 159/25) और सुखदेव नगर थाना क्षेत्र में मार्च में TVS Apache मोटरसाइकिल चोरी के मामले में भी विक्की ने गुनाह कबूल किया।