RANCHI : जान देने के लिए लड़की चढ़ गई पेड़ पर, पैर फिसला और गिर गई नीचे, रिम्स में भर्ती

इससे पहले कि PCR और माइक की टीम मौके पर पहुंचती, युवती का पांव फिसल गया और वह पेड़ से गिर गई

News Aroma Media

रांची : रविवार को 27 साल की एक लड़की जान देने की नीयत से हिल व्यू रोड (Hill View Road) इलाके में पीपल के पेड़ पर चढ़ गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत मामले की जानकारी बरियातू थाना को दी।

इससे पहले कि PCR और माइक की टीम मौके पर पहुंचती, युवती का पांव फिसल गया और वह पेड़ से गिर गई। बरियातू थाना प्रभारी ज्ञान रंजन ने बताया कि घायल युवती का रांची के रिम्स अस्पताल (RIMS Hospital) में इलाज चल रहा है।

लोहरदगा की रहने वाली है युवती, करती है नौकरानी का काम

बताया जाता है कि रांची के बरियातू थाना क्षेत्र के Hill View Road नंबर छह में रहने वाली संगीता शर्मा के घर पर लड़की नौकरानी का काम करती है।

मामले में पुलिस संगीता शर्मा (Sangeeta Sharma) से भी पूछताछ कर रही है, ताकि पूरे मामले का पता चल सके।