रांची में कन्या स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी के आरोपी फिरोज को पनाह देने वाला आरोपी गिरफ्तार

0
27
Jasim
#image_title
Advertisement

Teasing girl students Case: कोतवाली पुलिस ने कन्या स्कूल की छात्राओं से छेड़खानी करने वाले आरोपी फिरोज अली (Firoz Ali) को पनाह देने के आरोप में नाला रोड, रांची निवासी जसीम (Jasim) को गिरफ्तार कर लिया है।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी फिरोज अली को पनाह देने वाले लोअर बाजार के पार्षद एवं अन्य लोग को चिन्हित कर लिया गया है। उनके विरुद्ध भी कार्रवाई की जायेगी।

बताते चलें छेड़खानी के आरोप में हिंदपीढ़ी निवासी फिरोज अली ने लोअर बाजार थाना (Lower Bazaar Police Station) में 15 दिसंबर को सरेंडर कर दिया था। 48 घंटे से Ranchi Police  फिरोज को तलाश रही थी। पुलिस उसी समय से फिरोज को पनाह देने वालों को भी तलाश रही थी।