झारखंड : दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में नहीं होगी पार्सल की बुकिंग

0
12
Advertisement

रांची: दिल्ली जाने वाली ट्रेनों में आगामी चार दिनों तक पार्सल की बुकिंग नहीं होगी। गणतंत्र दिवस को लेकर यह निर्णय लिया गया है।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस बार गणतंत्र दिवस समारोहों की शुरुआत 23 जनवरी से ही हो जाएगी।

उधर, रेलवे को आतंकी घटनाओं की खुफिया सूचनाएं प्राप्त हुई हैं। इसे ध्यान में रखते हुए सभी रेलवे स्टेशनों की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है।

जानकारी के अनुसार धनबाद रेल मंडल के सभी रेलवे स्टेशनों पर भी हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है।

ऐसी सूचना है कि गणतंत्र दिवस समारोह में खलल डालने के लिए आतंकी अपनी करतूतों को अंजाम दे सकते हैं।

धनबाद रेल मंडल ने धनबाद जंक्शन से मानपुर स्टेशन एवं सीआइसी सेक्शन के स्टेशनों पर ट्रेनों में सुरक्षा बढा दी है।

धनबाद रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेट हेमंत कुमार ने गुरुवार को बताया कि प्लेटफार्म के साथ-साथ ट्रेनों में सिविल ड्रेस में भी पुलिस बल के साथ-साथ डाॅग स्क्वायड से जांच की जा रही है।

उन्होंने सभी रेल यात्रियों से अपील की है कि किसी संदिग्ध वस्तुओं को नहीं छुएं। धनबाद रेल मंडल के आरपीएफ कमांडेट हेमंत कुमार ने यह भी कहा है कि कोई संदिग्ध वस्तु मिलने पर तत्काल आरपीएफ, जीआरपी या रेल कर्मचारियों को इसकी सूचना दें।

दूसरी ओर 23 से 26 जनवरी 2022 तक दिल्ली सहित उसके आसपास के सभी स्टेशनों पर रेलवे के पार्सल नहीं जाएंगे।

उन्होंने कहा कि सुरक्षा कारणों से रेलवे में चार दिनों तक पार्सल ट्रैफिक पर रोक लगा दी है। यहां तक कि दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों के पार्सल भी लोड या अनलोड दिल्ली समेत आसपास के रेलवे स्टेशनों पर नहीं हो सकेंगे।

26 जनवरी को लेकर दिल्ली में वीआइपी मूवमेंट बढ़ जाते हैं। इसके साथ ही दहशत फैलाने वाले भी सक्रिय हो सकते हैं।

पार्सल के जरिए विस्फोटक सामान भेजे जाने की संभावना रहती है। यही वजह है कि 26 जनवरी तक दिल्ली तक जाने वाली ट्रेनों में पार्सल पर रोक लगा दी गई है।

दिल्ली होकर गुजरने वाली ट्रेनों से भी दिल्ली के लिए पार्सल बुक नहीं करने को कहा गया है। दिल्ली और आसपास के स्टेशनों से जो ट्रेन 23 से 26 जनवरी के दौरान खुलेंगी, उनमें भी पार्सल की बुकिंग नहीं होगी।