रांची में कश्मीरी युवकों से मारपीट मामले में तीन गिरफ्तार

0
11
Advertisement

रांची: डोरंडा थाना क्षेत्र के कडरू ओवरब्रिज पर शनिवार को गर्म कपड़ा बेचने वाले चार कश्मीरी युवकों पर 20-25 युवकों ने रॉड और ईंट-पत्थर से मार कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और लूटपाट की।

इस हमले में रियाज अहमद वाणी, तनवीर अहमद साह, सरफराज अहमद वाणी और गुलाम अहमद वाणी जख्मी हो गये। हमलावर धार्मिक नारा लगाने और पाकिस्तान मुर्दाबाद का नारा लगाने के लिए बोल रहे थे।

राजधानी में कश्मीरी युवकों पर यह पांचवी बार हमला किया गया है। घटना के बाद सभी कश्मीरी युवक थाना पहुंचे। रियाज अहमद वाणी द्वारा डोरंडा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया और हमलावारों पर कड़ी कार्रवाई और सुरक्षा की मांग को लेकर घंटों थाना का घेराव और रोड जाम कर दिया गया।

मामले में डोरंडा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपी दीपक झा, तरूण कुमार और अरविंद कुमार को गिरफ्तार कर लिया है।

दूसरी ओर घटना के बाद डोरंडा में अफरा-तफरी मच गयी। इस घटना के विरोध में कुछ लोग रोड पर बैठ गये और रोड जाम कर दिया। डोरंडा बाजार का रोड जाम होने से लोगों को काफी परेशानी हुई।

मामला सांप्रदायिक रूप ना ले , इसे देखते हुए रांची पुलिस के कई डीएसपी , कई थाना प्रभारी डोरंडा थाना पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास किया।

इस हमले से राजधानी में रिक्शा से फेरी कर वुलेन कपड़ा बेचने वाले कश्मीरी युवक दहशत में हैं और वह सभी असुरक्षित महसूस कर रहे है।

बाद में सुरक्षा को लेकर सभी कश्मीरी युवक डोरंडा के मिस्त्री मुहल्ला में जमा हुए और सुरक्षा को लेकर बैठक की। जख्मी युवकों को डोरंडा अस्पताल में इलाज के लिये ले जाया गया, लेकिन वहां उनका ठीक से इलाज नहीं हुआ।

तो वे लोग निजी नर्सिंग होम में अपना इलाज कराया।

इस संबंध में बिलाल अहमद वाणी ने बताया कि दिवाली के दिन कडरू ब्रिज पर ही दो युवक वसीम अहमद और मंजूर अहमद , उसके पूर्व लोआडीह में एक कश्मीरी युवक के साथ मारपीट की गयी थी।

बिलाल अहमद वाणी ने बताया कि 11 नवंबर को हमारे और शब्बीर अहमद के साथ डोरंडा के हाथीखाना में धार्मिक नारा और पाकिस्तान मुर्दाबाद नहीं बोलने पर मारपीट की गयी थी।

इन सभी घटना के पहले डोरंडा में ही एक बार हमें धमकाया गया था, लेकिन हमलोगों ने उस मामले को तुल नहीं दिया था। रियाज अहमद वाणी ने बताया कि राजधानी के डोरंडा के पारस टोली, रिसालदार नगर , मेन रोड , हिंदपीढ़ी में लगभग 300 कश्मीरी युवक रहकर घुम कर वुलेन कपड़ा का व्यवसाय करते है।

 

क्या है मामला

प्राथमिकी में रियाज अहमद वाणी ने कहा कि शनिवार को जैसे ही हम और हमारे साथी कडरू ओवरब्रिज पर पहुंचे। वैसे ही युवकों ने हमलोगों पर हमला कर दिया।

मेरे सिर पर रॉड से वार किया गया, जिससे हेलमेट चकनाचुर हो गया। उसी दौरान युवकों ने धार्मिक नारा और पाकिस्तान मुर्दाबाद बोलने को कहा और हमारे साथ मारपीट करते रहेे।

इसी क्रम में कुछ युवक हमारा वुलेन कंबल, अन्य गरम कपड़ा और पैसे लूट लिये। घटना के बाद वे लोग डाेरंडा थाना पहुंचे और इसकी जानकारी परसटोली में रहने वाले लोगों को दी।

सिटी एसपी सौरभ ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। तीन लोगों को मामले में गिरफ्तार किया गया है ।दोषियों के खिलाफ कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी।