देखते ही देखते हथियारबंद अपराधियों ने हाइवा को कर दिया आग के हवाले, फिर…

0
17
Advertisement

रांची : रांची के खलारी में गुरुवार देर रात हथियारबंद अपराधियों (Armed Criminals) ने एक हाइवा को आग के हवाले कर दिया और वहां से फरार हो गये। घटना की सूचना मिलने के बाद शुक्रवार को पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की जांच में जुटी हुई है।

हाइवा में आगजनी की घटना को अंजाम अपराधियों ने दिया या फिर उग्रवादी संगठनों ने दिया है, पुलिस इसकी जांच कर रही है। ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस अपराधी से पूछताछ जारी

अरगोड़ा थाना पुलिस ने गुरुवार रात पिस्टल और गोली के साथ दो अपराधियों ठाकुर धर्मेंद्र सिंह और रविन्द्र कुमार सिंह को गिरफ्तार किया। पुलिस अपराधी से पूछताछ जारी है।

बताया जाता है कि हथियार के साथ अपराधी किसी घटना को अंजाम देने के लिए पहुंचा था। पुलिस ने इन दोनों को वीर कुंवर सिंह चौक, अरगोड़ा चौक से गिरफ्तार किया गया।