Khunti News: खूंटी रनिया थाना क्षेत्र के बघिया आरसी टोली में रविवार देर शाम एक दुखद हादसे में दो बच्चों, 10 वर्षीय आशीष केरकेट्टा और 9 वर्षीय विल्फ्रेड मड़की की तालाब में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, दोनों बच्चे गांव के एक तालाब में नहाने गए थे।
देर शाम तक जब वे घर नहीं लौटे, तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की। तलाश के दौरान तालाब में आशीष का शव तैरता हुआ मिला। ग्रामीणों की मदद से दोनों बच्चों के शव तालाब से निकाले गए।घटना की सूचना मिलते ही रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल और पुलिस टीम बघिया आरसी टोली पहुंची।
पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर सोमवार को खूंटी सदर अस्पताल में पोस्टमॉर्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए। इस हादसे से गांव में मातम छाया हुआ है, और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।