Ranchi Violence : झारखंड हाई कोर्ट ने हिंसा मामले में सरकार से मांगा रिपोर्ट, सुनवाई 17 जून को

0
29
Jharkhand High Court
Advertisement

रांची: झारखंड हाई कोर्ट (Jharkhand High Court) ने राजधानी रांची के मेन रोड में दस जून को हुए हिंसा मामले में सख्त रुख दिखाया है। हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस डॉ रविरंजन और जस्टिस सुजित नारायण प्रसाद की बेंच में 17 जून को मामले की सुनवाई होगी।

प्रार्थी पकंज कुमार यादव ने कोर्ट में याचिका दायर कर जल्द से जल्द सुनवाई का आग्रह किया है। कोर्ट ने सरकार से साफ कहा है कि जल्द से जल्द मामले में रिपोर्ट दे।

अदालत से इस मामले की NIA से जांच की मांग की गयी

उल्लेखनीय है कि दायर याचिका में पंकज कुमार यादव ने हैदराबाद के MP Asaduddin Owaisi , रांची के उपायुक्त, SSP, मुख्य सचिव, NIA, ED और Commissioner of Income Tax को पार्टी बनाया है।

अदालत से इस मामले की NIA से जांच की मांग की गयी है। इस याचिका में सुनियोजित तरीके से घटना को अंजाम देने की बात की गयी है, जिसमें संगठनों के फंडिंग की बात भी कही गयी है।