रांची के नसीम हत्याकांड में 11 अगस्त को आएगा फैसला, सभी आरोपी न्यायिक हिरासत में

0
19
Court
Advertisement

रांची : 20 मई 2016 को रांची के नेवरी इलाके में हुई नसीम अंसारी को मौत के घाट उतार दिया (Naseem Ansari Murder) गया था।

इस हत्याकांड में रांची सिविल कोर्ट (Ranchi Civil Court) 11 अगस्त को फैसला सुनाएगा। इस केस से जुड़े सभी पक्षों को सुनने के बाद अदालत ने 11 अगस्त को फैसला सुनाने का डेट निर्धारित किया है।

मृतक के भाई ने दर्ज कराया था मामला

बता दें कि इस संबंध में मृतक के भाई रजब अंसारी ने सदर थाना में कांड संख्या 207/16 दर्ज करवाई थी। मोईद अंसारी, सज्जू खान और मोख्तार अंसारी इस केस में ट्रायल फेस (Trial face) कर रहे हैं। सभी अभियुक्त फिलहाल न्यायिक हिरासत में हैं। यह घटना 20 मई 2016 को हुई थी।