झारखंड में यहां वार्ड सदस्य ने विवाहिता का किया बलात्कार, थाने में नहीं दर्ज कर रहे FIR

0
229
Advertisement

गुमला: जिले के ग्रामीण इलाके की एक विवाहिता से वार्ड सदस्य द्वारा बलात्कार किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।

इतना ही नहीं, पीड़िता ने थाने में इंसाफ की गुहार लगाई तो लिखित आवेदन देने के बावजूद एफआईआर दर्ज नहीं करने का मामला सामने आया है।

मामले में मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष जुम्मन खान ने पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग पुलिस से की है।

पति की हत्या व बेटी से भी दुष्कर्म की धमकी

विवाहिता ने बताया कि थाने से अधिकारी के जाने के बाद वार्ड सदस्य शिव उरांव द्वारा केस वापस लेने का दबाव बनाते हुए मेरे साथ मारपीट की जा रही है।

1,565 BEST Teat Woman IMAGES, STOCK PHOTOS & VECTORS | Adobe Stock

मेरा हाथ तोड़ दिया है। पति को भी मार के फेंकने व बेटी के साथ भी दुष्कर्म करने का धमकी दे रहा है।

क्या है मामला

पीड़िता ने यह आरोप बसुवा पंचायत स्थित मदाली टोली के वार्ड सदस्य शिव उरांव पर लगाया है।

साथ ही थाने में लिखित आवेदन 26 अप्रैल को दिया था।

इसके बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं होने के बाद मजदूर यूनियन के जिला अध्यक्ष जुम्मन खान के पास अपना फरियाद लेकर पहुंची थी।

जुम्मन खान ने थानेदार से बात कर महिला को न्याय दिलाने की मांग की।

Woman raped by youth while out for field in UP village – Aaj Ki Khabar

थानेदार मनोज कुमार ने मामले को गंभीरता से लेते हुए रविवार काे एसआई चंदा उरांव को दल-बल के साथ पहुंचकर मामले की छानबीन करते हुए दोनों पक्षों को थाने बुलाया था।

जहां कार्रवाई की बात कही गई। वहीं रविवार को वार्ड सदस्य शिव उरांव ने थाना पहुंचकर अपना पक्ष नहीं रखा।

इसके बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।