बिजनेस

अवैध रूप से Loan App चलाने वालों की अब खैर नहीं, रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने…

RBI Loan App Action: रिजर्व बैंक का नया आदेश देश में अवैध रूप से चल रहे Loan App पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने की होगी तैयारी। इस कड़ी में RBI द्वारा सरकार को वैध Loan Apps की सूची साझा की है।

इसकी मदद से उन कंपनियों की कार्रवाई की जा सेकेगी, जो इस सूची में शामिल नहीं है और बिना अनुमति चल रही हैं।

बताया जा रहा है कि RBI ने बैंकों और अन्य वित्त संस्थानों (NBFC) की मदद से इस सूची को तैयार किया है।

इसे केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और IT मंत्रालय को सौंप दिया गया है। मंत्रालय जल्द ही उन अवैध Loan Apps के खिलाफ कार्रवाई करेगा, जो इस सूची में शामिल नहीं हैं।

RBI ने पहले भी सरकार के साथ एक सूची साझा की थी। यह सूची ऐसे समय सौंपी गई है जब आईटी कळ मंत्रालय ने पिछले महीने सोशल मीडिया प्लेटफार्मों को धोखाधड़ी वाले लोन ऐप्स के विज्ञापन करने को मना किया था।

IT मंत्रालय द्वारा चेतावनी दी गई कि धोखाधड़ी के किसी भी में ऐसे मामले में बिचौलियों/ प्लेटफॉर्म जैसे सोशल मीडिया इत्यादि की एकमात्र जिम्मेदार होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker