भारत में लॉन्च होगा Redmi 9 power का 6GB रैम वेरियंट

News Aroma Desk

नई दिल्ली :भारत में रेडमी 9 पॉवर का 6जीबी रैम वेरियंट जल्द लॉन्च होगा। इस जानकारी की पुष्टि ऐमजॉन इंडिया से हुई है।

पिछले साल दिसंबर में इस फोन को लॉन्च किया गया था। फिलहाल, रेडमी 9 पावर 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में मिलता है।

ऐमजॉन पर बने एक बैनर से पुष्टि हुई है कि फोन को नए रैम वेरियंट में लॉन्च किया जाएगा।

बैनर के मुताबिक, फोन को जल्द 6 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट में लाया जाएगा।

हैंडसेट की कीमत की जानकारी भी लीक हुई है। 91 मोबाइल्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टिप्स्टर ईशान अग्रवाल ने दावा किया है कि इस वेरियंट को भारत में 12,999 रुपये में उपलब्ध कराया जाएगा।

रेडमी 9 पावर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है।

इसमें 6000एमएएच बैटरी मौजूद है। 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वाले रेडमी 9 पावर की कीमत देश में 10,999 रुपये और 4 जीबी रैम व 128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 11,999 रुपये है।

रेडमी 9 पावर अभी ऐमजॉन इंडिया और एमआई.कॉम पर मिलता है। इसके अलावा हैंडसेट को एमआई होम्स, एमआई स्टूडीयोज और एमआई स्टोर्स से भी खरीदा जा सकता है।

फोन ब्लेज़िंग ब्लू, इलेक्ट्रिक ग्रीन, फेयरी रेड और माइटी ब्लैक कलर में आता है। रैम और स्टोरेज के अलावा रेडमी 9 पावर के सभी स्पेसिफिकेशन्स ऑरिजिनल वेरियंट वाले ही रहेंगे।

फोन ऐंड्रॉयड 10 बेस्ड एमआईयूआई 12 पर चलेगा। इसमें 6.53 इंच फुल एचडी+ डॉट ड्रॉप डिस्प्ले दी जाएगी। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर दिया गया है।

रेडमी 9 पावर की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। हैंडसेट में किनारे पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।

रेडमी 9 पावर में 18 वाट फास्ट चार्जिंग के साथ 6000एमएएच बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए रेडमी 9 पावर में 4जी वोल्टे, ड्यूल- बैंड वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, इन्फ्रारेड ब्लास्टर, यूएसबी टाइप-सी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक दिए गए हैं।

रेडमी 9 पावर में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में रियर पर 48 मेगापिक्सल प्राइमरी, 8 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-ऐंगल लेंस, 2 मेगापिक्सल मैक्रो और 2 मेगापिक्सल डेप्थ सेंसर दिए गए हैं।

सेल्फी और विडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है।

x