धनबाद में सड़क दुर्घटना, बाइक सवार की मौत, दूसरा घायल

0
164
Advertisement

धनबाद: अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बुधवार की सुबह मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि मोटरसाइकिल सवार दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है।

व्यक्ति को बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेज दिया गया है।

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि गोविंदपुर थाना क्षेत्र के कौवा बांध स्थित एनएच-2 पर मोटरसाइकिल सवार दो लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। इससे एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग की गाड़ी मौके पर पहुंची और घायल को तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच धनबाद भेज दिया गया, जहां घायल की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

वहीं, पुलिस ने मृत व्यक्ति के शव को भी अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मृतक की पहचान कालाडीह निवासी कृपा शंकर मिश्रा के रूप में हुई है।