छड़ लदे ट्रेलर ने अनियंत्रित होकर नीम के पेड़ को टक्कर मारी, केबिन के अंदर फंसा चालक

0
20
Accident
Advertisement

धनबाद: गोशाला ओपी अंतर्गत कांड्रा DVC मोड़ के पास सुबह साढ़े तीन बजे छड़ लदा ट्रेलर नीम के पेड़ से जा टकराया।

टक्कर लगने से ट्रेलर का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।

हादसे के बाद चालक ट्रेलर के अंदर ही फंसा रह गया।

गोशाला ओपी पुलिस (Gaushala OP Police) ने केबिन में फंसे ट्रेलर चालक को गैस कटर की मदद से निकाला।

जिसके बाद पुलिस उसे इलाज के लिए चासनाला CHC ले गई। हालांकि प्राथमिक उपचार के बाद उसे छोड़ दिया गया है।

गैस कटर के सहारे ड्राईवर बहार आया

घटना के संबंध में बताया गया है कि ओड़िशा (Odisha) के बड़बिल से छड़ लदा ट्रेलर (संख्या NL01AG2214) गुवाहाटी जा रहा था।

तभी अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया। ट्रेलर का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त होने के कारण चालक छोटू यादव केबिन में फंस गया।

स्थानीय लोगों ने उसके कराहने की आवाज़ सुनकर तत्काल गोशाला ओपी पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ गैस कटर की मदद से चालक को बाहर निकाला। बता दें की चालक बांका जिले का निवासी छोटू है।

उसके पिता का नाम किशन यादव है। फ़िलहाल उसका इलाज चासनाला CHC में चल रहा है।