जॉब्स

SAIL में 300 से अधिक पदों पर होगी बहाली, इस तारीख तक करें अप्लाई…

बेरोजगारों के लिए बड़ी Opportunity। बोकारो स्टील प्लांट में 84 सहित स्टील अथारिटी इंडिया (SAIL) में 300 से अधिक पदों पर बहाली हो रही है।

SAIL Recruitment: बेरोजगारों के लिए बड़ी Opportunity। बोकारो स्टील प्लांट में 84 सहित स्टील अथारिटी इंडिया (SAIL) में 300 से अधिक पदों पर बहाली हो रही है। इसके लिए वैकेंसी निकली जा चुकी है। अभ्यर्थी 26 फरवरी से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। 18 मार्च आवेदन की अंतिम तिथि है।

किस पद के लिए कितनी वैकेंसी

OCTT के 300 से अधिक पदों में सर्वाधिक वैकेंसी मैकेनिकल में 100, इलेक्ट्रिकल में 64, मेटलजी में 57, सिविल में 22, कंप्यूटर व आइटी 20, Chemical में 18, इंस्ट्रूमेंटेशन में 14, इलेक्ट्रॉनिक्स में 8, सेरामिक में छह व Draftsman के दो पद है।

दुर्गापुर स्थित ASP में पांच, बोकारो स्टील प्लांट में 84, भिलाई स्टील प्लांट में 80, दुर्गापुर स्टील प्लांट में 25, इस्को स्टील प्लांट में 60, राउरकेला स्टील प्लांट में 45 नियुक्तियां होगी।

प्लांट वाइज वैकेंसी की स्थिति

सर्कुलर के अनुसार, दुर्गापुर स्थित एएसपी, बोकारो स्टील प्लांट, भिलाई स्टील प्लांट, दुर्गापुर स्टील प्लांट, इस्को स्टील प्लांट, Rourkela Steel Plant, रांची स्थित रिसर्च एवं डेवलपमेंट सेंटर फॉर आवरन एंड स्टील के विभिन्न यूनिट, सेल रिफ्रैक्टरी के विभिन्न यूनिट व Maharashtra के चंद्रपुर फेरो एलॉय प्लांट के लिए नियुक्तियां होंगी प्लांट वाइज वैकेंसी निकाली गई है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker