बिजनेस

Samsung Galaxy A15 और Galaxy A25 लांच, शुरुआती कीमत…

Samsung Galaxy A Series: साउथ कोरियन स्मार्टफोन मेकर (South Korean Smartphone Maker) Samsung ने 26 दिसंबर को A सीरीज के दो नए SmartPhone लांच किए।

दोनों स्मार्टफोन में Super Amoled Display और 50MP का कैमरा दिया गया है। बता दें कि कंपनी ने Samsung Galaxy A15 5G और Samsung Galaxy A25 5G भारत में लॉन्च किए।

Samsung Galaxy A15 और Galaxy A25 लांच, शुरुआती कीमत...- Samsung Galaxy A15 and Galaxy A25 launched, starting price...

कितनी है कीमत

कंपनी ने Samsung की शुरुआती कीमत ₹17,999 रखी है। Samsung के न्यूली रिलीज A सीरीज में कई AI-इनेबल्ड Photo-Editing Features दिए गए हैं। फोन में सिंगल टेक में मल्टीपल वीडियो और फोटो लिया जा सकेगा।

इसके अलावा इसमें Object Eraser दिया गया है, जिसकी मदद से फोटो में किसी भी ऑब्जेक्ट को सिलेक्ट करके इरेज किया जा सकेगा।

इसके अलावा फोन में शेयर कंट्रोल फीचर ‘प्राइवेट शेयर’ (‘Private Share’) भी दिया गया है, जिसकी मदद से User किसी भी फोटो को प्राइवेटली शेयर कर पाएंगे। इसके अलावा आप इसे जब चाहें अनशेयर कर सकते हैं।

Samsung Galaxy A15 और Galaxy A25 लांच, शुरुआती कीमत...- Samsung Galaxy A15 and Galaxy A25 launched, starting price...

Samsung Galaxy A Series के फीचर्स

गैलेक्सी A25 5G में 120Hz रिफ्रेश रेट और 1000 Nites and Galaxy A15 5G में 90Hz रिफ्रेश रेट और 800 नीट्स की 6.5 इंच सुपर एमोलेड HD+ डिस्प्ले मिलेगा।

परफॉर्मेंस के लिए Galaxy A15 में मीडियाटेक हीलियो G99 और A25 में Exynos 1280 SoC चीपसेट दिया गया है। पावर बैकअप के लिए A सीरीज के दोनों अपकमिंग फोन में 25W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000 mAh की बैटरी दी गई है।

Samsung Galaxy A15 और Galaxy A25 लांच, शुरुआती कीमत...- Samsung Galaxy A15 and Galaxy A25 launched, starting price...

फोटोग्राफी के लिए Galaxy A15 के रियर पैनल में 50MP +5MP+ 2MP और गैलेक्सी A25 में 50MP +8MP+ 2MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है।

जबकि सेल्फी और वीडियो कॉलिंग (Selfie and Video Calling) के दोनों स्मार्टफोन्स में 13MP का फ्रंट कैमरा मिलता है। वहीं Smartphone में शेक-फ्री (Shake-Free) फोटो और Video के लिए OIS का सपोर्ट भी दिया गया है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker