बिजनेस

भारत में इस दिन लॉन्च होगी Samsung Galaxy F14 5G, दोपहर 12 बजे से शुरू होगा लॉन्च इवेंट

Samsung Galaxy F14 5G : अगर आप Samsung का एक शानदार 5G Smartphone खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आपके लिए एक खुशखबरी है।

दरअसल कंपनी अगले हफ्ते अपना सस्ता 5G Smartphone लॉन्च करने वाली है। कंपनी अपने नए फोन के तौर पर Samsung Galaxy F14 5G को 24 मार्च को भारत में लॉन्च करेगी।

सैमसंग ने Flipkart के माध्यम से देश में नए F-Series स्मार्टफोन के आने की पुष्टि की है। Online Marketplace पर लिस्टिंग से अपकमिंग Galaxy F14 5G के कुछ फीचर्स का पता चलता है।

यह दिखता है कि फोन एंड्रॉइड 13 पर बेस्ड OneUI 5.0 पर चलेगा और चार साल के सिक्योरिटी अपडेट (Security Update) के साथ दो साल के लिए ओएस अपग्रेड प्राप्त करेगा।

कंपनी का दावा है कि फोन सेगमेंट-ओनली 5nm प्रोसेसर और 6000mAh बैटरी के साथ आएगा।

भारत में इस दिन लॉन्च होगी Samsung Galaxy F14 5G, दोपहर 12 बजे से शुरू होगा लॉन्च इवेंट Samsung Galaxy F14 5G will be launched in India on this day, launch event will start from 12 noon

24 मार्च को दोपहर 12 बजे से शुरू होगा लॉन्च इवेंट

फ्लिपकार्ट ने अपनी वेबसाइट पर Dedicated Page के माध्यम से Samsung Galaxy F14 5G के इंडिया लॉन्च को टीज किया।

टीजर के अनुसार, Handset 24 मार्च को देश में आधिकारिक हो जाएगा और Launch Event दोपहर 12 बजे से शुरू होगा।

फोन की कीमत कितनी होगी इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

भारत में इस दिन लॉन्च होगी Samsung Galaxy F14 5G, दोपहर 12 बजे से शुरू होगा लॉन्च इवेंट Samsung Galaxy F14 5G will be launched in India on this day, launch event will start from 12 noon

स्मार्टफोन के शानदार फीचर्स

Flipkart Listing से हिंट मिलता है कि Galaxy F14 5G Android 13 पर Based OneUI 5.0 पर चलेगा।

Samsung नए हैंडसेट के लिए चार सिक्योरिटी अपडेट के साथ दो साल के लिए ओएस अपग्रेड का वादा कर रहा है।

इसे 5nm Processor से लैस होने और 6000mAh की बड़ी बैटरी पैक करने के लिए भी टीज छेड़ा गया है। लिस्टिंग हैंडसेट (Listing Handset) के लिए दो कलर ऑप्शन का हिंट देती है।

इसके अलावा, फोन में 5nm Exynos 133 चिपसेटल और 13 5G बैंड सपोर्ट के साथ आएगा।

फोन में Gorilla Glass 5 Protection के साथ 6.6 इंच का फुल एचडी प्लस डिस्प्ले और RAM प्लस फीचर के साथ 12GB तक रैम मिलेगी।

लिस्टिंग के अनुसार, बैटरी 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी और 2 दिन की बैटरी लाइफ प्रदान करेगी।

इसके अलावा, एक Samsung Smartphone Model Number SM-E146B के साथ गीकबेंच वेबसाइट (Geekbench Website) पर देखा गया है।

लिस्टिंग Galaxy F14 5G की मानी जा रही है। इसने सिंगल-कोर टेस्टिंग में 811 अंक और मल्टी-कोर टेस्टिंग (Multi-Core Testing) में 2,120 अंक हासिल किए हैं।

लिस्टिंग में 6GB रैम और Android 13 Operating System होने का सुझाव दिया गया है।

इसके अलावा, मॉडल नंबर SM-E146B Samsung के इंडिया सपोर्ट पेज पर भी दिखाई दिया। यह डिवाइस के लिए डुअल सिम सपोर्ट का संकेत देता है।

भारत में इस दिन लॉन्च होगी Samsung Galaxy F14 5G, दोपहर 12 बजे से शुरू होगा लॉन्च इवेंट Samsung Galaxy F14 5G will be launched in India on this day, launch event will start from 12 noon

इतनी हो सकती है कीमत

गैलेक्सी F14 5G की कीमत भारत (India) में लगभग 15,000 रुपये हो सकती है। बता दें कि, Galaxy F13 को भारत (India) में पिछले साल जून में Base 4GB+64GB Variant को 11,999 रुपये और 4GB+128GB Variant को 12,999 की कीमत के साथ लॉन्च किया गया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker