Lohardaga News: लोहरदगा के सदर थाना क्षेत्र में अरकोसा पत्थर खदान में भकसो हर्रा टोली निवासी संजय भगत की हत्या की गुत्थी को लोहरदगा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने एक महिला सहित छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी ने बताया कि विशेष जांच दल (SIT) की त्वरित कार्रवाई के बाद आरोपियों से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन, 315 बोर और 22 बोर के चार जिंदा कारतूस, छह एंड्रॉयड मोबाइल फोन और 93,500 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस ने हत्या के कारणों और अपराधियों के आपराधिक इतिहास की जांच शुरू कर दी है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है, और पुलिस अन्य संभावित सुरागों का पीछा कर रही है ताकि मामले की तह तक पहुंचा जा सके। इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराध पर नकेल कसने के लिए पुलिस की सक्रियता को दर्शाया है।