बिजनेस

SBI के ग्राहक आसानी से चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, SMS या Missed Call से ऐसे करें चेक

SBI Missed Call SMS Service : भारतीय स्टेट बैंक (SBI) के Users के लिए उनके अकाउंट (Account) का बैलेंस चेक (Balance Check) करने के कई तरीके हैं।

ग्राहक चाहे तो Online रास्ता अपना सकते हैं या फिर एप या वेबसाइट (App or Website) के माध्यम से SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं।

साथ ही आप बैलेंस चेक करने के लिए मिस्ड कॉल (Missed Calls),SMS और ATM विकल्प भी चुन सकते हैं। यदि आप अब तक अपने SBI अकाउंट बैलेंस को Online चेक करना नहीं जानते हैं तो यह रिपोर्ट आपके लिए है।

इस रिपोर्ट में हम आपको Missed Calls और SMS के जरिए बैलेंस चेक करने के आसान तरीके बताने वाले हैं।

SBI के ग्राहक आसानी से चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, SMS या Missed Call से ऐसे करें चेक- SBI customers can easily check their bank balance, check this way by SMS or Missed Call

Missed Call से चेक करें अकाउंट बैलेंस

Missed Call के माध्यम से आप अपने SBI अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Registered Mobile Number) से अपने बैंक के नंबर पर एक मिस्ड कॉल करना होगा।

आप Missed Call सुविधा से बैलेंस के साथ-साथ अपने अकाउंट का मिनी स्टेटमेंट (Mini Statement) भी देख सकते हैं।

बैलेंस चेक करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से अपने बैंक के नंबर 09223766666 पर एक Missed Call करना है। थोड़ी देर में ही आपको बैंक की तरफ से एक मैसेज प्राप्त होगा।

SBI के ग्राहक आसानी से चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, SMS या Missed Call से ऐसे करें चेक- SBI customers can easily check their bank balance, check this way by SMS or Missed Call

मैसेज के जरिए चेक करें अकाउंट बैलेंस

जानकारी मिल जाएगी। वहीं Mini Statement देखने के लिए आपको 09223866666 नंबर डायल करना है। ध्यान दें कि यह सेवा सिर्फ उन ग्राहकों के लिए उपलब्ध है जो SBI में Registered Mobile Number रखते हैं।

यदि आपने अपने अकाउंट के साथ अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं किया है, तो आपको अपने बैंक शाखा में जाकर अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करना होगा। इसके बाद आप इस सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

SBI के ग्राहक आसानी से चेक कर सकते हैं अपना बैंक बैलेंस, SMS या Missed Call से ऐसे करें चेक- SBI customers can easily check their bank balance, check this way by SMS or Missed Call

SMS से चेक करें SBI अकाउंट बैलेंस

आप बैंक द्वारा प्रदान की गई SMS बैंकिंग सेवा (SMS Banking Service) का लाभ उठाने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल से SMS भेजकर SBI अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।

SBI बैलेंस चेक करने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 09223766666 पर SMS ‘BAL’ लिखकर भेज दें। इसके बाद आपको SMS के जरिए अकाउंट बैलेंस की जानकारी मिल जाएगी।

वहीं आप 09223866666 पर SMS ‘MSTMT भेजकर लेटेस्ट लेनदेन यानी मिनी स्टेटमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker