नई दिल्ली: लड़कियां अपनी जिंदगी में शादी को लेकर अक्सर सबकुछ प्लान करके रखती है। इसके बाद अगर उनके पसंद की नहीं हुई तो लगता है ये परफेक्ट नहीं या उनके लायाक नहीं है।
चाहे वह शादी का संगीत हो, मेंहदी हो या फिर दुल्हन की एंट्री का गाना। अगर शादी में सब उनके मन मुताबिक न हो तो गुस्सा आना लाजमी है। लेकिन यहां मामला कुछ और ही है।
सोशल मीडिया में इन दिनों पर जो वीडियो वायरल हो रहा है उसमें दुल्हन का गुस्सा खूब फेमस हो रहा है।
इस वीडियो में दुल्हन अपनी एंट्री के लिए खड़ी होती है लेकिन जब एंट्री में मनपसंद गाना नहीं लगता है तो दुल्हन गुस्सा हो जाती है और एंट्री से मना कर देते हैं।
यहां देखें वायरल
आजकल ज्यादातर शादियों में दुल्हन की एंट्री प्लान की जाती है, गाने, डांस और उसी के हिसाब से कोरियोग्राफ किया जाता है।
इस वीडियो में गुलाबी रंग का लंहगा पहने दुल्हन काफी परेशान नजर आ रही है और अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से गाना लगवाने का जिक्र करती दिखाई दे रही है।
जब गाना नहीं लगता है तो वह गुस्सा हो जाती है। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो को खूब पसंद कर रहे हैं और दुल्हन के लिए दुखी हो रहे हैं।
सोशल मीडिया पर आज-कल शादी के खूब सारे वीडियो वायरल हो रहे हैं।
कोरोना काल में लोगों ने शादियों में मेहमानों को बुलाने की संख्या को सीमित कर दिया है जिसके बाद से सोशल मीडिया पर शादी के वीडियो की भरमार हो गई है। ऐसा लगता है कि लोग ऑनलाइन ही वीडियो देखकर शादियों का मजा ले रहे हैं।