मेदिनीनगर: ज़िले के चैनपुर थाना (Chainpur Police Station) क्षेत्र में शुक्रवार की रात को शराब (Liquor) खरीदने को लेकर हुए गोली कांड मामले में शनिवार को पुलिस ने दो आरोपित (Accused) को गिरफ्तार किया।
चैनपुर थाना प्रभारी (Station Incharge) ने बताया कि हसन अली और विनय अग्रवाल को गिरफ्तार (Arrested) किया है। अन्य तीन आरोपित सोनू सोनी, कंचन सोनी और बुकु फरार हैं ।

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार की रात चैनपुर थाना क्षेत्र के चैनपुर बाजार में दुकान में शराब खरीदने को लेकर हुए विवाद में दो लोगों को मारी गई थी।
दो घायल हुए व्यक्ति का इलाज RIMS में हो रहा है
सरकारी शराब की दुकान (Government Liquor Store) पर राजू कुमार कमलापुरी खड़ा था। इस दौरान आनंद सोनी और कंचन सोनी से किसी बात को लेकर कहासुनी हुई।
इसी कहासुनी में राजू के सिर में गोली मार दी गई। बाजार में ही मौजूद उसका चचेरा भाई रंजीत कमलापुरी उसे बचाने के लिए आया तो हमलावरों ने उसे दौड़ाया। वह जान बचाने के लिए भागकर एक सैलून में छुप गया।
दोनों सैलून में घुस गए और रंजीत के पेट में गोली मार दी। इसके बाद दोनों पिस्तौल लहराते हुए भाग निकले। दो घायल हुए व्यक्ति का इलाज RIMS में हो रहा है।





