भारत

सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री व डी.के शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ

बेंगलुरु: सिद्दारमैया (Siddaramaiah) और D.K. शिवकुमार (D.K. Shivkumar) ने शनिवार को राज्य में नई कांग्रेस सरकार के शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony) में क्रमश: कर्नाटक के नए CM और उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।

राज्य के राज्यपाल थावरचंद गहलोत (Thaawarchand Gehlot) ने यहां कांटीरावा स्टेडियम में चल रहे समारोह में दोनों नेताओं को पद की शपथ दिलाई।

CM के रूप में सिद्दारमैया का यह दूसरा कार्यकाल है। उन्होंने इस पद पर 2013 और 2018 के बीच सेवा की थी।

सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री व डी.के शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ- Siddaramaiah sworn in as Chief Minister and DK Shivakumar as Deputy Chief Minister

सिद्दारमैया ने 24वें CM के रूप में शपथ ली

सिद्दारमैया ने जहां भगवान के नाम पर 24वें CM के रूप में शपथ ली, वहीं शिवकुमार ने अपने आध्यात्मिक गुरु श्री गंगाधर अज्जा (Shri Gangadhar Ajja) के नाम पर शपथ ली।

मंत्री के रूप में जी. परमेश्वर ने संविधान के नाम पर पद की शपथ ली, वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता के.एच. मुनियप्पा और केजे जॉर्ज ने भगवान के नाम पर शपथ ली।

सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री व डी.के शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ- Siddaramaiah sworn in as Chief Minister and DK Shivakumar as Deputy Chief Minister

कार्यक्रम में NCP के दिग्गज नेता शरद पवार शामिल

कार्यक्रम में AICC अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी, AICC महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, बिहार के CM नीतीश कुमार, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री M.K. स्टालिन, जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती, बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव, CPM महासचिव सीताराम याचुरी, CPI महासचिव D. राजा, NCP के दिग्गज नेता शरद पवार शामिल हैं।

सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री व डी.के शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ- Siddaramaiah sworn in as Chief Minister and DK Shivakumar as Deputy Chief Minister

शिवकुमार ने हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया

इसके अलावा तमिल सुपरस्टार कमल हासन, कन्नड़ सुपर स्टार शिवराज कुमार, लोकप्रिय अभिनेता दुनिया विजय, अभिनेत्री से नेता बनीं राम्या, अभिनेत्री निश्विका नायडू, वरिष्ठ अभिनेत्री से नेता बनीं उमाश्री और फिल्म निर्देशक, निर्मार्ता V. राजेंद्र सिंह बाबू भी कार्यक्रम में मौजूद हैं।

कार्यक्रम स्थल पर पहुंचने पर सिद्दारमैया व शिवकुमार ने हाथ जोड़कर भीड़ का अभिवादन किया।

सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री व डी.के शिवकुमार ने उपमुख्यमंत्री के रूप में ली शपथ- Siddaramaiah sworn in as Chief Minister and DK Shivakumar as Deputy Chief Minister

शपथ ग्रहण समारोह में करीब एक लाख लोग शामिल

बाद में राहुल गांधी भी उनके साथ हो लिए। शपथ ग्रहण समारोह में करीब एक लाख लोग शामिल हो रहे हैं।

समारोह से पहले Twitter पर राहुल गांधी ने कहा, कर्नाटक के लोगों के बीच वापस आना अच्छा लग रहा है। नई Congress सरकार के शपथ ग्रहण समारोह का इंतजार कर रहा हूं, जो प्रगति लाने पर जन केंद्रित सरकार होगी।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker