सावधान! फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, पाचन शक्ति ….

News Aroma Desk

Side Effects Of Drinking Chilled Water: चिलचिलाती गर्मी से राहत पाने के लिए अधिकतर लोग Fridge का ठंडा-ठंडा पानी (Chilled Water) पीना पसंद करते हैं।

लेकिन क्या आपको पता है पल भर के लिए आपको राहत देने वाला फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत (Health) के लिए बेहद ही नुकसानदायक होता है।

अगर आप भी ऐसे लोगों में शामिल हैं जो तेज धूप से घर लौटते ही तुरंत फ्रिज (Refrigerator) से ठंडा पानी निकालकर पीने लगते हैं तो आप अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।

सावधान! फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, पाचन शक्ति ....

Side Effects Of Drinking Chilled Water Attention Cold water from the fridge is harmful for your health, digestion power....

जी हां, जरूरत से ज्यादा ठंडा पानी आपकी प्यास तो बुझा सकता है लेकिन धीरे-धीरे आपकी सेहत को नुकसान भी पहुंचता रहता है।

आयुर्वेद की मानें तो Fridge का चिल्ड पानी डाइजेशन (Digestion) खराब करके व्यक्ति को बामीर बना देता है। आइए इस आर्टिकल में जानते हैं की फ्रिज का ठंडा पानी पीना हमारे लिए कैसे नुकसानदायक है।

पाचन शक्ति होती है कमजोर

सावधान! फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, पाचन शक्ति ....

Side Effects Of Drinking Chilled Water Attention Cold water from the fridge is harmful for your health, digestion power....

आयुर्वेद के अनुसार ठंडा पानी व्यक्ति के पाचन (Digestion) को कमजोर बनाने का काम करता है। जिसकी वजह से कई बार व्यक्ति को एसिडिटी (Acidity), कब्ज (Constipation), उल्टी (Vomiting) होना और पेट फूलने जैसी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

बता दें, पाचन को अग्नी माना जाता है और ठंडा पानी इस प्रकिया में बाधा उत्पन्न करने का काम करता है। कई शोध भी यह बताते हैं कि ठंडा पानी रक्त वाहिकाओं को सिकोड़ने का काम करता है। जिससे पाचन से जुड़ी दिक्कतें शुरू होने लगती हैं।

दिल पर पड़ता है बुरा असर

सावधान! फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, पाचन शक्ति ....

Side Effects Of Drinking Chilled Water Attention Cold water from the fridge is harmful for your health, digestion power....

ठंडे पानी का सेवन व्यक्ति के हार्ट रेट (Heart Rate) को भी कम करने का काम कर सकता है। एक Study के मुताबिक, फ्रिज का ज्यादा ठंडा पानी पीने से दसवीं कपाल तंत्रिका (Vagus Nerve) स्टिम्युलेट हो जाती है।

शरीर के अनैच्छिक कार्यों को नियंत्रित करने का काम यही नर्व ही करती है। जरूरत से ज्यादा ठंडा पानी पीने से सीधे वेगस नर्व पर असर पड़ता है,जिससे Heart Rate कम हो जाती है।

सर दर्द की समस्या

सावधान! फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, पाचन शक्ति ....

Side Effects Of Drinking Chilled Water Attention Cold water from the fridge is harmful for your health, digestion power....

तेज धूप से घर लौटते के तुरंत बाद फ्रिज का ठंडा पानी पीने से कई बार दिमाग की नसों (Nerves) पर भी बुरा प्रभाव पड़ता है। जिससे सिर दर्द (Headache) की समस्या हो सकती है।

दरअसल, जरूरत से ज्यादा ठंडा पानी पीने से ब्रेन फ्रीज (Brain Freeze) हो सकता है। ठंडे पानी का सेवन आपकी रीढ़ की कई नसों को ठंडा कर सकता है, जिसका असर मस्तिष्क पर होता है और सिर दर्द होने लगता है। यह स्थिति Sinus से जूझ रहे लोगों के लिए मुसीबत बन सकती है।

मोटापा

सावधान! फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, पाचन शक्ति ....

Side Effects Of Drinking Chilled Water Attention Cold water from the fridge is harmful for your health, digestion power....

अगर आप अपने बढ़ते वजन (Weight) को कंट्रोल करना चाहते हैं तो ठंडे पानी की ख्वाहिश करना भूल जाइए।

दरअसल, ठंडे पानी की वजह से शरीर में मौजूद फैट्स (Fats) को बर्न होने में मुश्किल होती है। इसके विपरीत, शरीर की वसा फ्रिज के पानी से और सख्त हो जाती है, जिससे व्यक्ति को मोटापे से निजात पाना और मुश्किल हो सकता है।

गले में खराश

सावधान! फ्रिज का ठंडा पानी आपकी सेहत के लिए नुकसानदायक, पाचन शक्ति ....

Side Effects Of Drinking Chilled Water Attention Cold water from the fridge is harmful for your health, digestion power....

जरूरत से ज्यादा ठंडा फ्रिज का पानी पीने से व्यक्ति को बलगम बनने की समस्या होने लगती है। ऐसे में अगर आप भोजन के बाद ठंडा पानी पीते हैं तो बलगम बनने के साथ सांस लेने के रास्ते Block हो जाते हैं। जिससे गले में खराश, बलगम, जुकाम और गले में सूजन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

x