झारखंड में यहां शिक्षकों को दिया गया स्मार्ट क्लासरूम का प्रशिक्षण

NEWS AROMA
#image_title

न्यूज़ अरोमा धनबाद: जिला योजना पदाधिकारी महेश भगत के निर्देश पर आईटी कंपनी मेसस॔ पलानेट इन्फ्रास्ट्रक्चर मेनेजमेन्ट प्राइवेट लिमिटेड ने सीएसआर के तहत बाघमारा, तोपचांची, निरसा, पूर्वी टुंडी, बलियापुर तथा टुंडी प्रखंड के 129 उच्च विद्यालय, प्लस टू उच्च विद्यालय के 650 शिक्षक शिक्षिकाओं को स्मार्ट क्लासरूम का तीन दिवसीय प्रशिक्षण दिया।

बुधवार को प्रशिक्षण का समापन हुआ। प्रशिक्षण के समापन पर सभी प्रतिभागी शिक्षक-शिक्षिकाओं को प्रमाण पत्र दिया गया। मौके पर कंपनी के सीईओ बलविंदर सिंह छावड़ा ने सभी प्रशिक्षक, शिक्षक और विद्यालय प्रतिनिधियों का धन्यवाद किया।

x