झारखंड

लोकसभा चुनाव को लेकर SNO ने सभी SP से मांगी रिपोर्ट, देनी है यह जानकारी…

Ranchi News : पूरे देश में लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए अब चंद महीने ही बचे हैं। झारखंड में इस चुनाव के मद्देनजर कितने हेलीकॉप्टर, सेटेलाइट फोन और एयर एंबुलेंस चाहिए, इस बिंदु पर पुलिस लोकसभा चुनाव मुख्यालय के स्टेट नोडल पदाधिकारी (SNO) ने सभी जिलों के SP से रिपोर्ट मांगी है।

इसके लिए उन्होंने सभी जिलों के SP को पत्राचार किया है। पुलिस अधिकारियों के अनुसार आगम लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा कई बिंदुओं पर एजेंडा तैयार किया गया है।

इसमें पहले बिंदु के तहत वैसे इलाके को चिह्नित करना है, जहां मोबाइल नेटवर्क (Mobile Network) काम नहीं करता है। इसलिए ऐसे इलाके में सेटेलाइट फोन का इस्तेमाल किया जायेगा।

दूसरा वैसे कौन से इलाके हैं, जो संवेदनशील हैं। इन इलाकों में एक्शन प्लान तैयार करने को कहा गया है। तीसरा राज्य में सुरक्षा के क्या इंतजाम हैं, होमगार्ड से लेकर केंद्रीय अर्धसैनिक बल की अलग से कितनी जरूरत, इसकी विस्तृत जानकारी देनी है।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker