Prayer to protect soldiers: देवघर के बाबा बैद्यनाथधाम मंदिर परिसर में रविवार को देशभक्ति और शहीदों के सम्मान में विशेष हवन-पूजन आयोजित किया गया।
तीर्थ पुरोहित चंद्रशेखर खवाड़े के नेतृत्व में मां भारती के वीर सपूतों की शहादत को नमन करते हुए उनकी आत्मा की शांति और सीमा पर तैनात सैनिकों की रक्षा व स्वास्थ्य के लिए मनोकामना लिंग पर जलार्पण और पूजन किया गया।
आचार्य ललन द्वारी की देखरेख में हुए हवन में तीर्थ पुरोहितों और देशभर से आए श्रद्धालुओं ने आहुति अर्पित कर भारतीय सेना के शौर्य और बलिदान को सलाम किया।
“धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो” के जयघोष से मंदिर परिसर गूंज उठा।
चंद्रशेखर खवाड़े ने कहा, “बाबा बैद्यनाथधाम के तीर्थ पुरोहित हमेशा देश के लिए बलिदान देने वाले सैनिकों के लिए प्रार्थना करते हैं। पाकिस्तान की ओर से हो रहे सीजफायर उल्लंघन और गोलाबारी का भारतीय सेना साहस से जवाब दे रही है।
हमने बाबा से वीर सैनिकों को संबल देने की प्रार्थना की।”