नवादा में सौतेली मां ने की बेटी की हत्या, तालाब में मिली लाश

0
15
Advertisement

नवादा:  जिले के वारिसलीगंज थाना  (Warisliganj Police Station) क्षेत्र अंतर्गत शेरपुर गांव के पोखर से रविवार को किशोरी का शव मिला। उसकी पहचान शेरपुर गांव निवासी पिंटू चौधरी की 12 वर्षीय बेटी सोनी कुमारी के रूप में हुआ है।

किशोरी की परिजन सुनीता देवी ने बताया कि सौतेली मां  (Step mother) हमेशा बच्ची के साथ मारपीट करती थी।

रविवार को भी उसके साथ मारपीट की गई, जिससे उसकी मौत हो गई।

उसके शव को गांव के ही पोखर (Pool) में फेंक दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम (Post Mortem) के लिए भेज दिया है।