बिजनेस

बिकवाली के दबाव में गिरा Stock Market, Sensex और Nifty दोनों में गिरावट

नई दिल्ली: घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) में आज लगातार दबाव की स्थिति बनी हुई है। आज कारोबार की शुरुआत मजबूती के साथ हुई पर बाजार खुलते ही चौतरफा बिकवाली का दबाव बन गया, जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक लगातार नीचे गिरते चले गए।

बाजार में हो रही चौतरफा बिकवाली की वजह से पहले 1 घंटे के कारोबार के बाद Sensex 0.27 प्रतिशत और निफ्टी 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार करते नजर आ रहे थे।

शुरुआती कारोबार में Stock Market में 1,862 शेयरों में एक्टिव ट्रेडिंग (Active Trading) हो रही थी। इनमें से 903 शेयर मुनाफा कमाकर हरे निशान में कारोबार कर रहे थे, जबकि 959 शेयर नुकसान उठाकर लाल निशान में कारोबार कर रहे थे।

इसी तरह Sensex में शामिल 30 शेयरों में से 10 शेयर लिवाली के सपोर्ट से हरे निशान में और 20 शेयर बिकवाली के दबाव की वजह से लाल निशान में बने हुए थे।

सेंसेक्स में लगातार गिरावट जारी रही

जबकि निफ्टी में शामिल 50 शेयरों में से 10 शेयर हरे निशान में और 40 शेयर लाल निशान में कारोबार करते नजर आ रहे थे।

पहले 1 घंटे के कारोबार में स्टॉक मार्केट के दिग्गज शेयरों में से कोटक महिंद्रा, एक्सिस बैंक, एशियन पेंट्स, भारतीय स्टेट बैंक और डिवीज लेबोरेट्रीज (Divi’s Laboratories) के शेयर 1.74 प्रतिशत से लेकर 0.32 प्रतिशत की तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे।

दूसरी ओर महिंद्रा एंड महिंद्रा, ब्रिटानिया इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल, टाइटन कंपनी और ग्रासिम इंडस्ट्रीज के शेयर 1.43 प्रतिशत से लेकर 0.93 प्रतिशत की कमजोरी के साथ कारोबार कर रहे थे।

मिले-जुले वैश्विक संकेतों के बीच बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के सेंसेक्स ने आज मजबूती के साथ कारोबार की शुरुआत की थी। सेंसेक्स 107.60 अंक की बढ़त के साथ 61,858.20 अंक के स्तर पर खुला।

कारोबार की शुरुआत होते ही बाजार में चौतरफा बिकवाली शुरू हो गई, जिसकी वजह से Sensex तेजी से नीचे फिसलता चला गया। हालांकि खरीदारों ने बीच-बीच में लिवाली करके बाजार को सहारा देने की भी कोशिश की।

लेकिन बिकवाली (Sold Out) का दबाव इतना अधिक था कि सेंसेक्स में लगातार गिरावट जारी रही। बाजार में लगातार जारी खरीद बिक्री के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे सेंसेक्स 165.60 अंक की कमजोरी के साथ 61,585 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार ने मिलेजुले कारोबार की शुरुआत की थी

सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (National Stock Exchange) के निफ्टी ने भी आज 39.05 अंक की मजबूती के साथ 18,382.95 अंक के स्तर से कारोबार की शुरुआत की।

बाजार खुलने के साथ ही शुरू हुई बिकवाली का दबाव निफ्टी की चाल पर भी नजर आया। चौतरफा बिकवाली के कारण ये सूचकांक भी तेजी से नीचे गिरता चला गया।

शुरुआती आधे घंटे के कारोबार के बाद कुछ देर के लिए खरीदारों ने तेज खरीदारी करके Nifty को सहारा देने की कोशिश की। लेकिन थोड़ी ही देर में बिकवालों ने एक बार फिर दबाव बढ़ा दिया, जिसके कारण ये सूचकांक गिरता चला गया।

बाजार में लगातार जारी लिवाली और बिकवाली के बीच शुरुआती 1 घंटे का कारोबार होने के बाद सुबह 10:15 बजे निफ्टी 56.30 अंक की कमजोरी के साथ 18,287.60 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।

आज प्री ओपनिंग सेशन में शेयर बाजार (Share Market) ने मिलेजुले कारोबार की शुरुआत की थी। इस सेशन में बीएसई का सेंसेक्स 5.22 अंक यानी 0.01 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,745.38 अंक के स्तर पर था

गुरुवार के कारोबार का अंत 18,343.90 अंक के स्तर पर किया

वहीं निफ्टी प्री ओपनिंग सेशन (Nifty Pre Opening Session) में 56.30 अंक यानी 0.31 प्रतिशत की बढ़त के साथ 18,400.20 अंक के स्तर पर पहुंचा हुआ था।

इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार को सेंसेक्स 230.12 अंक यानी 0.37 प्रतिशत की गिरावट के साथ 61,750.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।

वहीं निफ्टी ने 65.75 अंक यानी 0.36 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 18,343.90 अंक के स्तर पर गुरुवार के कारोबार का अंत किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker