झारखंड

सुदेश महतो और CP चौधरी ने की 11 जिला पार्षदों से मुलाकात

रामगढ़ में कुल 15 जिला पार्षद हैं

रामगढ़:  नवनिर्वाचित 11 जिला पार्षदों के साथ रांची में आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो (Sudesh Mahto) और सांसद चंद्रप्रकाश चौधरी ने मंगलवार को शिष्टाचार मुलाकात की।

उनकी इस मुलाकात में जिला परिषद अध्यक्ष पद पर आजसू समर्थित उम्मीदवार की जीत तय मानी जा रही है।

रामगढ़ (Ramgarh) में कुल 15 जिला पार्षद हैं। इनमें एक जिला पार्षद मुख्यमंत्री की चचेरी बहन रेखा सोरेन भी हैं।

रामगढ़ में जिला परिषद अध्यक्ष पद महिलाओं के लिए सुरक्षित रखा गया है। जब रेखा सोरेन ने चुनाव में जीत दर्ज की थी, तो उस वक्त इन्हें अध्यक्ष पद का मजबूत दावेदार माना जा रहा था।

11 जिला पार्षदों के साथ आजसू नेताओं की हुई बैठक के दौरान सभी जिला पार्षदों के द्वारा सुदेश कुमार महतो एवं सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, बड़कागांव विधानसभा प्रभारी रोशन लाल चौधरी, मांडू विधानसभा प्रभारी तिवारी महतो का स्वागत बुक देकर किया गया। सभी जिला पार्षदों का भी स्वागत आजसू पार्टी के नेताओं द्वारा किया गया।

स्वागत समारोह  शामिल लोग

स्वागत समारोह में नवनिर्वाचित जिला परिषद भोला तूरी, जिला परिषद तपेश्वर महतो, जिला परिषद सरस्वती देवी, जिला परिषद सुधा देवी, जिला परिषद धनेश्वर महतो, जिला परिषद जलेश्वर महतो, जिला परिषद सुनीता देवी, जिला परिषद दयामंत्ती देवी, जिला परिषद रीता देवी, जिला परिषद राजाराम प्रजापति, जिला परिषद युसूफ मजहर, शामिल हुए।

बैठक में आजसू पार्टी (AJSU Party) जिला अध्यक्ष दिलीप दांगी, पूर्व जिला परिषद गोपाल चौधरी, पूर्व जिला परिषद मनोज राम, पूर्व जिला परिषद पवन शर्मा, पूर्व जिला परिषद नरेश महतो, पूर्व जिला परिषद गोविंद मुंडा, समाजसेवी ज्योतिंद्र चौधरी, मुखिया किशुन राम मुंडा, नगर सचिव नीरज मंडल, समाजसेवी जितेंद्र प्रसाद साहू, हेमलाल महतो, नित्यानंद महतो, सुनील मंडल, सुखदेव महतो, सुराली महतो,कुलदीप साव शामिल हुए।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker