झारखंड

झारखंड विधानसभा में सुनीता चौधरी ने विधायक के रूप में ली शपथ

रांची: झारखंड विधानसभा (Jharkhand Assembly) के बजट सत्र (Budget Session) का दूसरा चरण सोमवार से शुरू हुआ। विधानसभा में AJSU Party की नवनिर्वाचित विधायक सुनीता चौधरी (Sunita Chowdhary) ने शपथ ली।

सुनीता चौधरी रामगढ़ विधानसभा (Ramgarh Assembly) से उपचुनाव जीत कर विधायक बनी हैं। स्पीकर रविन्द्र नाथ महतो ने उन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

होली की छुट्टी के बाद सदन की कार्यवाही शुरू होते ही Speaker ने सुनीता चौधरी का नाम शपथ ग्रहण के लिए पुकारा। शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने सदन में कागजी प्रक्रिया पूरी की। इसके बाद विधानसभा में AJSU विधायकों की संख्या तीन हो गयी है।

सुनीता चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को पैर छूकर प्रणाम किया

शपथ ग्रहण (Oath Taking) के बाद सुनीता चौधरी ने विधानसभा अध्यक्ष को पैर छूकर प्रणाम किया। इसके साथ ही वो सभी विधायकों के पास जाकर मिलीं और प्रणाम किया।

उल्लेखनीय है कि 27 फरवरी को रामगढ़ विधानसभा उपचुनाव को लेकर वोटिंग हुई थी। दो मार्च को परिणाम आया था, जिसमें AJSU उम्मीदवार (AJSU Candidates) के रूप में सुनीता चौधरी ने जीत हासिल की थी। उन्होंने पूर्व MLA ममता देवी के पति बजरंग महतो को पराजित किया था।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker