भारत

हल्द्वानी से सामने आया हैरान करने वाला मामला, जेल में महिला समेत 44 कैदी HIV पॉजिटिव

हल्द्वानी : Uttarakhand के हल्द्वानी (Haldwani) से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां की जेल में 44 कैदी HIV Positive पाए गए हैं, जिसमें एक महिला कैदी (Female Prisoner) भी HIV संक्रमित है। इस घटना के सामने आने के बाद जेल अधिकारियों समेत प्रशासन भी हैरान है।

हल्द्वानी से सामने आया हैरान करने वाला मामला, जेल में महिला समेत 44 कैदी HIV पॉजिटिव- Surprising case came to light from Haldwani, 44 prisoners including woman in jail are HIV positive

HIV रोगियों के लिए एक ART केंद्र स्थापित किया गया

इस मामले में डॉ. परमजीत सिंह, ART केंद्र प्रभारी सुशीला तिवारी अस्पताल का बयान सामने आया है।

उन्होंने कहा, ‘HIV रोगियों के लिए एक ART (एंटीरेट्रोवाइरल थेरेपी) केंद्र स्थापित किया गया है, जहां संक्रमित रोगियों का इलाज किया जाता है, मेरी Team लगातार जेल में कैदियों की जांच करती है और जो भी कैदी HIV से संक्रमित होते हैं उन्हें नाको के दिशानिर्देशों (Guidelines) के आधार पर मुफ्त इलाज और दवाएं दी जाती हैं।’

हल्द्वानी से सामने आया हैरान करने वाला मामला, जेल में महिला समेत 44 कैदी HIV पॉजिटिव- Surprising case came to light from Haldwani, 44 prisoners including woman in jail are HIV positive

संक्रमितों की लगातार मॉनीटरिंग की जा रही

अधिकारियों का कहना है कि संक्रमितों की लगातार Monitoring की जा रही है। ये सभी संक्रमित एक ही दिन के नहीं हैं।

बीते कई वर्षों से सजा काट रहे कई कैदी संक्रमित (Infected) हैं जिनका लंबे समय से इलाज चल रहा है। उन्हें दवाइयां भी मुहैया कराई जा रही हैं।

Back to top button
Close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker